जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में टमाटर जी का जंजाल बन गया हैं। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ की और से 70 रूपये किलो टमाटर बेचे गए। उपभोक्ता सहकारी संघ की और से राजधानी जयपुर के चार अलग-अलग स्थानों पर टामाटर बेचे गए। इसके लिए समय भी र्निधारित किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक टमाटर बेचे गए। टमाटर खरिदने के लिए लंबी लाइन देखने का मिली। टमाटर खरिदने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। टमाटर खरिदने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई। लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए नजर आए।
टमाटर खरीदने के लिए लोगों ने एक दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख टमाटर की बिक्री को रोक दिया गया। टमाटर की बिक्री को फिर से शुरू करने के लिए पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की निगरानी में टमाटर की बिक्री को फिर से शुरू किया गया। टमटर की बिक्री शुरू होने के बाद कुछ ही देर में सारे टमाटर खत्म हो गए। टमाटर खत्म होने के कारण कई लोगों को खाली हाथ मायूस होकर लौटना पड़ा।
टमाटर के भाव लगातार बढ़ते जा रहे है। टमाटर डबल शतक भी जड़ चुका है। टमाटर की बढ़ती किमतो के कारण रसोई का बजट भी हिल गया। टमाटर के आसमान छुते दाम ने हर किसी को परेशान कर के रख दिया। हालांकी टमाटर के दामों में कमी अभी भी नहीं आई है। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ की और से टमाटर की बढ़ती किमतो का देखते हुए 70 रूपये किलो में टमाटर बेचे जा रहे है। बाजार के भाव की बात करे तो बाजार में टमाटर 200 रूपये किलो ही बेचा जा रहा हैं। जो की आम आदमी की पहुंच से खासा दूर है।