Tonk Chunav Result 4 June : देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। राजस्थान के नवाबों के शहर टोंक की बात करें तो यहां का रिजल्ट सबसे पहले आ जाएगा। टोंक और सवाई माधोपुर जिले का एक ही सांसद होता है। ऐसे में टोंक निर्वाचन विभाग ने भी चुनाव परिणाम घोषित करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। अलसुबह 8:00 बजे से राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी। टोंक पीजी कॉलेज में थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच में मतगणना (Tonk Election Result 2024) शुरु होगी। साथ ही टोंक में 360 डिग्री पर मतगणना स्थल की वीडियोग्राफी की जाएगी। चलिए जानते है कि टोंक का नतीजा सबसे पहले क्यों आएगा।
यह भी पढ़ें : अजमेर में चुनावी नतीजे की तैयारी, ये बंदा बनेगा चौधरी
टोंक का रिजल्ट सबसे पहले आएगा (Tonk Chunav Result 4 June)
राजस्थान में सबसे पहले टोंक-सवाई माधोपुर सीट (Tonk Election Result 2024) का रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है। वही सबसे बाद में राजसमंद सीट का परिणाम आने की संभावना है। दोपहर 12 बजे तक टोंक सवाई माधोपुर को नया सांसद मिल जाएगा। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कम मतदान केंद्र होने के कारण ही जल्दी रिजल्ट आएगा। यहां अधिकतम 20 राउंड में काउंटिंग पूरी हो जाएगी। टोंक की आठ विधानसभा क्षेत्र में मालपुरा और निवाई ऐसी सीटें है, जहां 20-20 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। बाकी विधानसभा में 18 ओर 19 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। यहां हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई गई है।
टोंक का नवाब कौन बनेगा (Tonk Lok Sabha Result 2024)
बीजेपी ने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर लगातार दो बार के सांसद रह चुके सुखबीर सिंह जौनपुरिया के ऊपर तीसरी बार दाव खेला है। सवाल उठ रहे है कि क्या जौनपुरिया अपनी जीत की हैट्रिक फिर से लगा पाएंगे या नहीं? इधर, कांग्रेस ने सचिन पायलट के करीबी और देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा को बागडोर सौंपी है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट (Tonk Election Result 2024) पर कांग्रेस के जीत की संभावनाएं काफी ज्यादा है। ऐसे में 4 जून को टोंक सीट को लेकर सियासत होनी तय है। क्योंकि यहां मुस्लिम आबादी भी काफी संख्या में है। ऐसे में वोटों का ध्रुवीकरण होना तो लाजिमी है।
टोंक सवाई माधोपुर की खबरों और लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबसे तेज सटीक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सुजस आवाज राजस्थान
ऑडियो बुलेटिन
01 जून, 2024https://t.co/qDLxkuE7qw
आज ख़ास
– लोकसभा चुनाव की मतगणना 04 जून को, सफल और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी
– मुख्य सचिव ने ली सीनियर ऑफिसर्स की मीटिंग, कर्मचारियों के पदोन्नति सम्बन्धी कार्य प्राथमिकता से पूरा करने… pic.twitter.com/dvC8kNe6Km
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) June 1, 2024
टोंक सवाई माधोपुर में 150 राउंड में होगी काउंटिंग
टोंक और सवाई माधोपुर में 4 जून की सुबह 8:00 बजे मतगणना (Tonk Election Result 2024) शुरू हो जाएगी। टोंक और सवाई माधोपुर दोनों जिलों की कुल आठ विधानसभा शामिल हैं। इनमें गंगापुर सिटी, बामनवास, सवाई माधोपुर, खंडार, मालपुरा निवाई, टोंक और देवली शामिल हैं। इस दौरान गंगापुर सिटी, बामनवास, सवाई माधोपुर और खंडार विधानसभा क्षेत्र में 18-18 राउंड की काउंटिंग होगी। इसी तरह मालपुरा, निवाई में 20-20 और टोंक, देवली-उनियारा में 19-19 राउंड के तहत मतगणना होगी। कुल मिलाकर टोंक सवाई माधोपुर लोक सभा सीट की काउंटिंग के लिए 150 राउंड होंगे। जो राजस्थान की अन्य लोकसभा सीटों से सबसे कम हैं। यही वजह है कि यहां का नतीजा दोपहर तक आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : नई सरकार पे सवाल खड़े करती कविता, नेताजी को जरूर शेयर करें
इस बार कितना मतदान हुआ
26 जुलाई को राजस्थान के दूसरे चरण के लोकसभा मतदान में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट (Tonk Election Result 2024) के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान लोकसभा सीट के कुल 21 लाख 48 हजार 128 मतदाताओं में से केवल 56.58% मतदाताओं ने ही अपने वोट के अधिकार का प्रयोग किया। कहने का मतलब है कि टोंक सीट पर कुल 12 लाख 15 हजार 309 वोटर्स ने वोट दिया है। पीएम मोदी के मुसलमानों वाले बयान के बाद यहां टोंक में काफी विरोध हुआ था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व डीजीपी साहब को टोंक जिले की कमान मिलती है या जौनपुरिया हैट्रिक पूरी करते है।