Tonk Crime: टोंक जिले में दलित परिवार के साथ दंबगों ने दंबगई करते हुए शादी में होने वाली रस्मों को रोकने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने शादी में रुकावट डालने के लिए बारात में डीजे नहीं बजाने और घोड़ी का उपयोग नहीं करने की धमकी देते हुए रास्ता रोक दिया। इस घटना के बाद पिता ने देवली उपखंड में नया गांव डिगारिया के कुछ लोगों के खिलाफ लिखित में नामजद शिकायत दर्ज करवाते हुए पूरी घटना के बारे में बताया है।
भाजपा के खिलाफ वीडियो जारी किया
दलित को धमकी देने का मामला तूल पकड़ लिया है और इस के बाद नाराज बैरवा समाज ने भाजपा के खिलाफ वीडियो जारी किया है। चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों ने बयानबाजी शुरू कर दी है और टोंक के प्रत्याशी परिवार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 19 April 2024: सट्टा बाजार ने खोल दिया कांग्रेस का खाता, पहले चरण की 3 सीटों पर कांटे की टक्कर
नाराज बैरवा समाज
बैरवा समाज ने इस घटना के बाद एक वीडियो जारी करके बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है। वीडियो में बैरवा समाज के लोग बीजेपी को वोट नही डालने की बात कहते हुए नजर आए हैं। लेकिन मामले की शिकायत के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
हरीश मीणा पीड़ित के गांव पहुंचे
शिकायत के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। सूचना के बाद टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीणा भी पीड़ित के गांव पहुंचे। उसने पूरा सहयोग करने की बात कहते हुए आरोपियों को लेकर सख्त एक्शन की बात कही है।
आरोपियों ने रास्ता रोका
दूनी तहसील के नया गांव डिगारिया में कुछ दंबगों ने दलित युवती की शादी को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर डालकर बारात का रास्ता रोकने और डीजे नहीं बजाने की चेतावनी देते हुए दूल्हे को घोड़े पर नहीं बिठाने का प्रयास किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर रास्ता खुलवाया और जाप्ता तैनात किया।
बिन्दोरी निकाली पर जान से मारने की धमकी
दबंगों ने शादी घोड़ी चढ़ने और बारात में डीजे नहीं बजाने की धमकी दी। रास्ते में पत्थर और खंभा डालकर रास्ता बंद कर दिया। इसके कारण रात को दुल्हन की बिन्दोरी नहीं निकल पाई तो परिवार पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गया। दूल्हा और दुल्हन सरकारी अध्यापक है।