Naresh Meena News : देवली उनियारा उपचुनाव में नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर बवाल मचा हुआ है, 13 नवंबर की रात देवली-उनियारा के समरावता गांव में हाहाकार मचा हुआ था, क्योंकि पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक आपस में भिड़ चुके थे, जिसके बाद पुलिस को आंसू-गैस के गोले-छोड़ने पड़े, जिससे ग्रामीणों के घर और वाहन जल गए….वहीं 100 से ज्यादा ग्रामीणों को चोट आई थी। वहीं टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने की ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि पूरा घटनाक्रम नरेश मीणा के द्वारा प्री-प्लॉन था, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
यहां पढ़े:- SDM Amit Choudhary के बयान से खुली कलेक्टर की पोल, Naresh Meena को बेवजह फंसाया गया
बता दें कि निवाई कोर्ट में आज नरेश मीणा को पेश किया जाएगा। दोपहर 2 बजे तक कभी भी पेश किया जा सकता है। हालांकि पुलिस अधिकारी कर रहे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने की कोशिश की। निवाई कोर्ट के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। बता दें कि जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा है कि मैंने खुद 4 बार फोन किया। लेकिन नरेश मीणा ने फोन नहीं उठाया था। इसके बाद लोगों को नरेश मीणा द्वारा उकसाया गया और यह पूरा बवाल हुआ। जिला कलेक्टर सौम्या झा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के बेहतर को ऑर्डिनेशन के चलते सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और अब समरावता गांव में शांति बनी हुई है। बता दें कि बुधवार देर रात को नरेश मीणा पुलिस की पकड़ से दूर हो गए थे। वहीं उनके फरार होने के बाद रात ढ़ाई बजे पर उनका पोस्ट सामने आया। मैं ठीक हूं ना डरे थे ना डरेंगे…….आगे की रणनीति बता दी जाएगी।
हालांकि गुरुवार को सुबह 10 बजे गांव में पुलिस के बीच पहुंचे और सफाई दी। साथ ही पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। नरेश मीणा ने जबरन वोटिंग के विरोध के नाम पर SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। हालांकि गुरुवार शाम को किरोड़ी लाल मीणा समरावता गांव पहुंचे और ग्रामीणो से बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया। किरोड़ी ने कहा, मैं आपके साथ हूं, दोषियों को बख्सा नहीं जाएंगा। सरकार से इस मामले की जांच करवाई जायेगी। बता दें कि देवली उनियारा के समरावता गांव में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था। हालांकि देवली उनियारा की जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने इस संदर्भ में अपना बयान दे दिया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।