Jaipur News : जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में टोंक जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रभारी अधिकारी डाॅ.कुसुम कौशिक और डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि लोक नृत्य, पेन्टिंग, अलगोजा,थीमेटिक ग्रुप, माण्डना, भित्तिचित्र में टोंक प्रथम स्थान पर रहा तथा लोक गायन, सोलो थीमेटिक, फड पेन्टिंग में टोंक द्वितीय स्थान पर रहा वहीं रम्मत कला में टोंक को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रथम स्थान विजेता
लोक नृत्य में मीनल साहू, शुभांकर शर्मा, नीलम,प्रिया पारीक, उन्नती सुयाल, विप्र शर्मा, नन्दनी पाण्डेय, चेतन निषाद, स्वप्निल रावल, पेन्टिंग में अनामिका गुप्ता, अलगोजा में विक्रम भील, थीमेटिक में स्तुति चौरासिया, ख्वाहिश आनंद, आयुषी बैरी,माण्डना में एश्वर्या राज, भित्तिचित्र में चेतना मेहरा प्रथम स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें : नववर्ष में घुमंतू समाज की बस्तियों में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, बस्ती में ही दी जाएगी शिक्षा : CM Bhajan Lal
द्वितीय स्थान विजेता
लोक गायन में आकांशा श्रीवास्तव, अनुष्का जैन, अनुष्का वर्मा, स्नेहा कुमारी, शुभांकर शर्मा,चेतन निषाद, स्वप्निल रावल, अनुराधा शर्मा, रिया कुमारी, प्रिया शर्मा, सोलो थीमेटिक में मान्या रघुवानी, फड पेन्टिंग में पारूल गालव द्वितीय रही वहीं रम्मत कला में पिन्टू भांड को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।