जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर को जाम मुक्त करने के लिए पुलिस की और से खास प्लान तैयार किया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की और से जीरो टॉलरेंस रोड का प्लान तैयार किया गया है। पुलिस इस प्लान पर काम करेगी और ट्रैफिक जाम को दुरस्त करने का प्रयास किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस रोड की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस के अलावा जयपुर कमिश्नरेट के सभी थानों को भी सौपी गई है। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एक किलोमीटर रोड तक कार्य किया जाएगा। इस को जाम फ्री बनाने की जिम्मेदारी थाने की होगी।
यह भी पढ़े: Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल को साधने में लगी कांग्रेस, खोल दिया सरकारी खजाना
ट्रैफिक के कारण आमजन परेशान
जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया की शहर में आम तथा खास हर व्यक्ति शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक के कारण परेशान है। रोजाना पुलिस कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायत ज्यादतर ट्रैफिक से रिलेटेड होती है। ऐसे में इस परेशानी से निजात पाने के लिए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की और से आदेश जारी किए गए।
ट्रैफिक नियम तोडने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए यह ध्यान रखा जाएगा की सड़क पर ट्रैफिक जाम ना हो। सड़कों पर लगने वाले ठेले तथा अन्य वाहनों को शिफ्ट करवाया जाएगा। ट्रैफिक नियम तोडने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की और से लगातार एक किलोमीटर के दायरे में गश्त की जाएगी। ताकी ट्रेफिक पुलिस को मदद मिल सके।
यह भी पढ़े: Road Accident: भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, सड़कों पर बिखरी जिंदगियां
65 किलोमीटर तक की सड़क जाम मुक्त
सभी थाना पुलिस अपने-अपने इलाकों में ट्रैफिक वायलेशन को देखते हुए ऑपरेट करेंगी। जिससे 65 किलोमीटर तक की सड़क जाम मुक्त हो जएगी। जयपुर पुलिस की और से यह पहल पहली बार की गई है।