दौसा। जिले के विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई, महवा एवं सिकराय के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को प्रथम चरण में तथा द्वितीय चरण में शुक्रवार को दौसा एवं लालसोट के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण, मतदाता सहायता केंद्र, आदर्श आचार संहिता एवं संबंधित विषय, दंड प्रक्रिया संहिता, आईपीसी व आरपी एक्ट तथा ईवीएम विषय पर जिला परिषद सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
निहालपुरा के ग्रामीणों ने ली माटी को नमन वीरों का वंदन की शपथ
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी चुनाव संबंधी ड्यूटी को पूर्ण जवाबदेहिता से निभाए, ताकि आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ-साथ पारर्दशिता से चुनाव संपन्न हो सके। सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने सेक्टर में निर्देश अनुसार भ्रमण करके सेक्टर संबंधी समस्त चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा ले, बूथ की समस्त व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करें, क्षेत्र के मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान हेतु प्रेरित करें।
सभी सेक्टर अधिकारी दिए गए निर्देशों का ध्यान से अध्ययन करके निर्देश अनुसार अपने कर्तव्य की पालना करें, जिससे शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके एवं पुर्नमतदान की स्थिति उत्पन्न ना हो। ईआरओ, दौसा संजय कुमार गोरा ने विधानसभा आम चुनावों के नवीन प्रावधानो की जानकारी प्रदान की एवं सभी सेक्टर अधिकारियों से टीम भावना व आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।
प्रशिक्षण में उपविधि परामर्शी सुभाष शर्मा एवं एडीपी भगवत सिंह ने कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पवन कटारिया, बी. एल. नापित, पीयूष शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों के कार्य दायित्व एवं जितेंद्र बारोलिया, सीताराम मीणा, राजीव शर्मा, त्रिवेणी श्याम मीणा, मनीष शर्मा आदि ने चुनावी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।