Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहती हैं। हाल ही में इंद्रा मीणा सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाने में धरने पर बैठी गई थी और इतना ही नहीं ठंड भरी रात में इंद्रा मीणा पूरी रातभर थाने में बैठी रहीं। थाना अधिकारी उन्हें मनाते रहे, लेकिन वो टस से मस नहीं हुई। उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे नहीं हिलेंगी।
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली थाने में दर्ज लंबित मामलों को लेकर धरना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई नहीं की और फरार आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। इस धरने में विधायक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हैं। विधायक का कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वो पीड़ितों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी रहेंगी।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली थाने के थानाधिकारी से इस मुद्दे पर बातचीत भी की थी, लेकिन उनको थानाधिकारी की दलीलों से कोई मतलब नहीं था। दरअसल, बौंली थाने में विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध खनन, पॉक्सो और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। कुछ आरोपी तो फरार चल रहे हैं, और पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने विधायक को 10 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन वह आश्वासन भी पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद विधायक इंदिरा मीणा और उनके सैकड़ों समर्थक थाने के परिसर में जमकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अलावा जलाकर अपनी आवाज बुलंद की और विधायक ने रातभर धरना जारी रखा। विधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन समझाइश देने की कोशिश कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।