Triple Talaq: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद इस प्रकार मामलों में कमी आई है लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामले देखने को मिलते रहते है। जिसमें पति किसी छोटी से बात को लेकर पत्नी को तीन तलाक देता है और फिर मामला पुलिस थाने तक चल जाता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर में देखने को मिला है। (Triple Talaq) बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने परिजनों के सामने ही पत्नी से जमकर मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया। इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने उसे बड़ी मुश्किल से छुड़वाया और इसके बाद पति पति के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के UCC बयान पर जमकर बवाल शुरू, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
दहेज की मांग
पुलिस ने बताया कि रामगंज निवासी 30 साल की महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। (Triple Talaq) उसने बताया की साल 2014 में शादी हुई थी और इसके बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। लेकिन वह इसके बाद भी उसके साथ रह रही थी और उसके बच्चों का खर्चा भी उसके पीहर वाले उठा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः jaipur Crime News: शादी का झांसा देकर रेप करते हुए बनाया MMS, देखें वायरल Video
तीन तलाक दे दिया
लेकिन पति दहेज की मांग को लेकर लगातार परेशान कर रहा था तो उसने घरेलू हिंसा की शिकायत करने का फैसला किया। 29 जनवरी 2024 को तारीख पेशी का पता चलने पर आरोपी पति ने बातचीत करने का प्रस्ताव दिया। (Triple Talaq) इस दौरान पति अपने रिश्तेदार के साथ मीटिंग के बहाने उसके घर पर आया। परिजनों के सामने ही उउने मारपीट करनी शुरू कर दी और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों ने बड़ी मुश्किल से छुड़वाकर उसे अलग किया। (Triple Talaq) इसे बाद आरोपी पति ने सभी के सामने तीन बार तलाक कहकर उसे तीन तलाक दे दिया तो वह रामगंज थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी हैं