Jaipur News : जयपुर। मुख्य वक्ता केंद्रीय संयुक्त महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद् सुरेन्द्र जैन रहे है। कार्यक्रम में कामां, सीकरी, डीग, कुम्हेर,नगर पहाड़ी, खोह से 1500 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई। मुख्य वक्ता सुरेंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में बजरंगी को संबोधित करते हुए कहां की यह कामबन (कांमा) भगवान कृष्ण की कर्मभूमि है धर्म की रक्षा के लिए जिस प्रकार श्री कृष्ण ने राक्षसों का वध किया उसी प्रकार हमारे चारों तरफ आज भी असुरिय शक्ति सक्रिय है, आज उन्हें खत्म करने की आवश्यकता है उन्होंने बजरंगियो को आह्वान करते हुए कहा की देश धर्म समाज की रक्षार्थ गांव गांव जाकर साप्ताहिक मिलन बलौपासना केन्द्र आदि के द्वारा जन जागरण कर युवाओं को बजरंग दल से जोड़कर बजरंग दल के बौद्ध वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार को संकल्प के साथ सिद्ध करें।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
आशीर्वाद वचन के रूप में पूज्य संत महाराज गोपेश कृष्ण दास,संचालक गौशाला पथमैडा राजस्थान, पूज्यनीय संत धनंजय दास पीठाधीश्वर नृसिंह मंदिर कामां,सभी उपस्थित अतिथियों का परिचय और स्वागत डीग जिला मंत्री विमल कुमार एडवोकेट द्वारा कराया गया। जयपुर प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, प्रस्तावना प्रांत संयोजक बजरंग दल प्रेम सिंह राजावत ने रखी।
भरतपुर विभाग मंत्री सिद्धार्थ फौजदार, प्रांत सह संयोजक रामेश्वर गुर्जर द्वारा संकल्प,शपथ दिलायी गई।सह संयोजक परमवीर सिंह,डीग जिला संयोजक नितेश चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय देशभक्त गायक सुन्दर पांचाल, डां. उज्जवल चुग , रोहित वर्मा निःस्वार्थ कदम आदि उपस्थित पदाधिकारी रहे। समापन पर डीग जिला अध्यक्ष भूरी सिंह फौजदार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करके धन्यवाद दिया गया है। इस दौरान जिला व प्रखंड सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।