Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होने है। इससे पहले प्रदेश के दो मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की कई लिस्ट जारी कर दी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने रविवार (22 अक्टूबर) शाम को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है।
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को जगह दी है। इससे पहले पार्टी ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) समेत प्रदेश राजनीति के लगभग सभी बड़े नाम शामिल थे। दूसरी लिस्ट में कोई भी हॉट सीट नहीं है।
यह भी पढ़े: Election2023: भाजपा, कांग्रेस की लिस्ट के बाद बीकानेर की सियासी तस्वीर हुई साफ
दो नए चेहरों पर कांग्रेस ने खेला दांव
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट (Congress Second list) में लेकिन दो ऐसे नाम है, जिनके बारे में हर जगह चर्चा है। ये दो नाम है सोजत से पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Former Chief Secretary Niranjan Arya from Sojat) और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी (Sushila Doody, wife of Rameshwar Doody from Nokha)। इन दोनों के अलावा बाकी 41 उमीदवार ऐसे है, जो या तो मौजूदा विधायक है या फिर बागी या हारे हुए उम्मीदवार हैं।
दूसरी लिस्ट में भी शांति धारीवाल का नाम गायब
मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी (Minister Shanti Dhariwal and Mahesh Joshi) को कांग्रेस ने अभी तक टिकट नहीं दिया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि इन दोनों दिग्गजों के टिकट काटे जा सकते है। पहली सूची में कांग्रेस ने 5 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा था, वही दूसरी लिस्ट में अब 15 मंत्रियों को टिकट दे दिए गए है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के OSD ने की सचिन पायलट से मुलाक़ात, सियासी हलचल तेज़