UAE-India CEPA Jaipur : भारत का इन दिनों खाड़ी देशों के साथ रिश्ता बेहद शानदार हो चुका है। बात चाहे बिजनेस की हो या धार्मिक गतिविधियों की हो या फिर ट्यूरिज्म की हो। दुबई के साथ भारत का रिश्ता काफी मजबूत होता जा रहा है। इस कड़ी में गुलाबी नगरी जयपुर का भी नाम जुड़ चुका है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Comprehensive Economic Partnership Agreement) में 16 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है जो दो वर्षों में 73 बिलियन अमरीकी डालर से 85 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच गया है। जयपुर में आज 24 अप्रैल को होटल आईटीसी राजपूताना (Hotel ITC Rajputana Jaipur) में आयोजित UAE-India CEPA राउंडटेबल चर्चा में रास अल खैमाह इकोनोमिक जोन के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान ये जानकारी दी। तो चलिए जान लेते हैं कि इस बैठक में जयपुर और दुबई के बिजनेस को लेकर क्या कुछ अहम चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : UAE AED to INR: दुबई के 500 रुपये भारत में इतने होते हैं, जान लीजिए
यूएई और भारत में बढ़ रहा बिजनेस
(UAE-India CEPA Jaipur)
जयपुर में 24 अप्रैल 2024 को आयोजित यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल बिजनेस राउंडटेबल में यूएई-भारत सहयोग और समन्वय कार्यालय (यूआईसीसी) के निदेशक अहमद अलजनेबी ने कहा कि “दो साल से, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद, हमने दोनों देशों के बीच व्यापार में 16 प्रतिशत की तेजी देखी है। पिछले वित्तीय वर्ष में कुल व्यापार 73 बिलियन से बढ़कर 85 बिलियन तक पहुंच गया है,” कुल मिलाकर दुबई और भारत के बीच बिजनेस जमकर किया जा रहा है।
The #UAE–#India #CEPA Council (#UICC) is looking forward to hosting its second business roundtable discussion, held in collaboration with @FollowCII on 24th April in #Jaipur.
The UAE is keen to unlock new opportunities for cooperation with businesses operating in several sectors… pic.twitter.com/UMd906WEkj
— UAE-India CEPA Council (@cepacouncil) April 8, 2024
जयपुर की दुबई में डिमांड हाई है बॉस
(UAE-India CEPA Roundtable Jaipur)
जयपुर का इस बिजनेस में अहम किरदार है। संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच व्यापार में पिंकसिटी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। क्योंकि जयपुर में स्थानीय हैंडीक्राफ्ट बिजनेस काफी ज्यादा है। ऐसे में खाड़ी देशों में जयपुर के उत्पाद काफी पसंद किए जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि जयपुर और दुबई में बिजनेस की नई संभावनाओं को तलाशा और तराशा जा रहा है। आने वाले दिनों में जयपुर से खाड़ी देशों (UAE-India CEPA Jaipur) में हो रहे कारोबार को और भी पंख लगेंगे।
#WATCH | Rajasthan: At the UAE-India CEPA Council Business Roundtable in Jaipur, Director UICC, Ahmed Aljneibi says, "We've identified that Jaipur has a significant contribution to the trade between the UAE and India, approximately half a billion dollars in terms of trade. In… pic.twitter.com/7WyjhlQyHK
— ANI (@ANI) April 23, 2024
यह भी पढ़ें : Jaipur Attar Hindi: जयपुर का इत्र दुबई में खुशबू बिखेर रहा, कीमत इतनी कि कार खरीद लो!
रास अल खैमाह की क्या भूमिका है ?
(Ras Al Khaimah UAE-India CEPA)
रास अल खैमाह संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह अमीरात का एक बड़ा शहर है। अबू धाबी, दुबई, शारजाह, के बाद यह UAE का चौथा सबसे बड़ा शहर है। जयपुर में 24 April 2024 को हुई इस Roundtable चर्चा में रास अल खैमाह इकोनोमिक ज़ोन के कंट्री मैनेजर इंडिया, मोहम्मद हसीब (Strategic Country Manager India RAKEZ) ने बताया कि भारत और दुबई के इस बिजनेस मॉडल को जयपुर पर केंद्रित किया जाएगा। भारत बिजनेस के लिहाज से बेहतरीन देश है। जयपुर का लोकल बिजनेस दुबई में ग्लोबल लेवल हासिल कर सकता है।
#WATCH | Rajasthan: At the UAE-India CEPA Council Business Roundtable in Jaipur, Strategic Country Manager-India, Ras Al-Khaimah, Economic Zone (RAKEZ), Mohammad Haseeb says, "Today, the need of the hour, as per Indian business is, how we can make the Indian business local to… pic.twitter.com/GfmU2yviaW
— ANI (@ANI) April 24, 2024
रास अल खैमाह इकोनोमिक जोन क्या है?
रास अल खैमाह आर्थिक क्षेत्र (RAKEZ) संयुक्त अरब अमीरात में एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है। साल 2017 में ये वजूद में आया था। संयुक्त अरब अमीरात के 37 मुक्त क्षेत्रों में से एक RAKEZ का नाम आज पूरी दुनिया में फैल चुका है। COVID-19 महामारी के दौरान, RAKEZ ने डिजिटल रुप अपनाया और आज इस मुकाम पर है कि दुनिया के सबसे बेस्ट बिजनेस मॉडल यहां तैयार किये जा रहे हैं। जयपुर को इसका फायदा मिलना तय है।
यह भी पढ़ें : दुबई में आसमान से अजाब नाजिल हुआ, अचानक हुई बारिश में डूबा रेगिस्तान
#WATCH | Rajasthan: At the UAE-India CEPA Council Business Roundtable in Jaipur, Director of International Relations at the Office of the Ruler, Government of Ras Al-Khaimah, Txomin Goitia says, "I believe our economic investment and trade policies, coupled with the strategic… pic.twitter.com/DQj7xHqSWH
— ANI (@ANI) April 24, 2024
भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता
(Comprehensive Economic Partnership Agreement)
भारत और दुबई (UAE-India CEPA UICC) के बीच हुआ यह एक प्रकार का मुक्त व्यापार समझौता है जिसमें सेवाओं एवं निवेश के संबंध में व्यापार और आर्थिक साझेदारी के अन्य क्षेत्रों पर बातचीत करना शामिल है। यह व्यापार सुविधा और सीमा शुल्क सहयोग, प्रतिस्पर्द्धा तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों जैसे क्षेत्रों पर चर्चा किये जाने पर भी विचार कर सकता है।
5 सालों में व्यापार 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद
UAE-India CEPA का मकसद अगले पांच वर्षों में भारत और यूएई के बीच मौजूदा 60 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। UAE-India CEPA के वाणिज्य सचिव ने जयपुर में कहा, ‘‘100 अरब डॉलर तो महज शुरुआत है, आगे जाकर यह 200 अरब डॉलर होगा और फिर आने वाले वर्षो में 500 अरब डॉलर तक जाएगा। कुल मिलाकर जयपुर में हुई ये बैठक (UAE-India CEPA Roundtable Jaipur) आने वाले वक्त में भारत दुबई के दरमियान होने वाले बिजनेस में जयपुर की दमदार मौजूदगी दर्ज कराएगी।