प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई में (UAE Temple 2024) स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन कर दिया और मंदिर इतना भव्य बनाया गया है कि इसको देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। लेकिन इस मंदिर को तैयार करने में जयपुर के मोहम्मद अजमल का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। जेईसीसी में हुए इंडिया स्टोन मार्ट.2024 में डिजाइनिंग के लिए मोहम्मद अजमल प्रथम स्थान पर रहे थे और अजमल लगभग 4 साल तक इस मंदिर को सजाने का काम करेंगे। इससे पहले मोहम्मद लंदन स्थित लक्ष्मी निवास मित्तल के घर का भी डेकोरेशन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: UAE News: दुबई के अलावा और क्या है यूएई में, शेखों की दुनिया का सच जान लीजिए
मंदिर में दिखेगा यूएई की सात सिटीज का नजारा
अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था बीएपीएस की ओर से यूएई का स्वामी नारायण मंदिर बनाया गया है। (UAE Temple 2024) मंदिर में कुल सात गुंबद बनाए गए हैं जो यूएई की सात सिटीज अबु धाबी, दुबई, अजमान, फुजैराह, रास अल खैमा, शारजाह और उम्म अल कुवैन को दर्शाते है। मंदिर खाड़ी देश की संस्कृति और भारतीय संस्कृति को मिलकर तैयार किया है।
चार साल तक करेंगे काम
इस मंदिर के काम का प्रोजेक्ट साल 2021 में अजमल की टीम को मिला था और (UAE Temple 2024) उन्हें 4 साल में यह काम पूरा करना है। इस मंदिर में पूजा करने के साथ मुस्लिमों के लिए एक मस्जिद, क्रिश्चियंस के लिए चर्च, यहूदियों के लिए पूजा स्थल भी बनाए गए है।
यह भी पढ़ें: UAE AED to INR: दुबई के 500 रुपये भारत में इतने होते हैं, जान लीजिए
इन पत्थरों का किया गया इस्तेमाल
मकराना का मार्बल
अफगानिस्तान का ब्लू लैपीज
कांगो का मैलाकाइट का पत्थर
मलेशिया का मदर ऑफ पर्ल