Jaipur Express Highway : जयपुर में शुक्रवार अजमेर से दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेस हाईवे (Jaipur Express Highway) एक बड़ा हादसा हो गया है। जयपुर शहर में यह हाईवे 15 किलोमीटर तक 10 से 20 फीट की ऊंचाई से होकर गुजरता है। शुक्रवार शाम एक ट्रोला अनियंत्रित होकर 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हाईवे के नीचे बने सर्विस रोड पर चलते ट्रैक्टर पर ट्रोला गिर गया। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। हाईवे के पास एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिल दहला देने वाली घटना का दृश्य कैद हो गया। सर्विस रोड पर एक पानी का टैंकर जुड़े ट्रैक्टर की गाड़ी चलते हुए नजर आ रही थी। अचानक हाईवे से ऊपर से एक ट्रेलर लहराता हुआ गिरते हुए दिखा। यह ट्रेलर पानी के टैंकर के ठीक आगे ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज देखने पर ऐसा लग रहा था कि इस हादसे में चालक का बचना मुश्किल होगा। (Jaipur Express Highway) ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए थे, लेकिन गनीमत यह रही कि चालक की जान बच गई। जब ट्रेलर ट्रैक्टर के ऊपर गिरा, तो जोरदार झटका लगते ही ट्रैक्टर दाई तरफ से नीचे की ओर गिर गया। चालक के हाथ में फ्रैक्चर आया और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई। यह हादसा देखकर सभी ने राहत की सांस ली कि चालक की जान तो बच गई, लेकिन यह हादसा बहुत ही भयानक था।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर से बारिश शुरू, Bisalpur Dam का जलस्तर 314.47 RL मीटर हुआ
बता दें कि ट्रेलर दिल्ली से अजमेर की ओर जा रहा था। निवारू रोड पुलिया पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर ने कार को टक्कर मारते हुए हाईवे के बीच बने डिवाइडर को पार कर लिया और दूसरी ओर की लोहे की रैलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हाईवे पर लोग ट्रेलर से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे थे। (Jaipur Express Highway) हादसे में ट्रेलर चालक को गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद वह ट्रेलर की कैबिन से निकल कर भाग गया। पुलिस अब ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, ट्रेलर चालक चंदालाल सैनी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदालाल सैनी झोटवाड़ा का निवासी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…