स्थानीय

PM मोदी लेकर आए नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए किसको कितना फायदा होगा

जयपुर। भारत की नरेंद्र मोदी सरकार नई पेंशन स्कीम लेकर आई है जिसको यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) नाम दिया गया है। इस नई नेशनल पेंशन स्कीम को मौजूदा NPS के विकल्प के तौर पर लाया गया है। सरकार के मुताबिक इस पेंशन योजना से लगभग 23 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि मोदी सरकार द्वारा लाई गई इस नई पेंशन स्क्रीन यानि यूनिफाइड पेंशन स्कीम से किसको और कितना फायदा होगा।

इसलिए पड़ी यूनिफाइड पेंशन योजना की जरूरत

यह भी जान लेना जरूरी है कि आखिर क्यों मोदी सरकार को यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन योजना को लाने की जरूरत पड़ी? ऐसा इसलिए कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की जगह पर सरकारी कर्मचारियों के लिए लगभग 2 दशक पहले नेशनल पेंशन स्कीम लायी गई थी। नेशनल पेंशन स्कीम को जनवरी 2004 से लागू किया गया था। लेकिन अब सरकारी कर्मचारियों के बीच एनपीएस को लेकर असंतोष दिखा है जो बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया। कई राज्यों ने तो एनपीएस हटाकर फिर से ओपीएस लागू करने का फैसला तक कर लिया।

इस समिति के कहने पर तैयार हुई स्कीम

मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू की तेज होती मांग और नेशनल पेंशन स्कीम (जिसे नई पेंशन योजना भी कहा जाता है) के बढ़ते विरोध के बीच एक समिति गठित की। वित्त मंत्रालय ने पेंशन स्कीम की समीक्षा और वैकल्पिक सुझाव देने के लिए फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन की अगुवाई में पिछले साल समिति बनाई थी। इस समिति ने सरकारी कर्मचारियों के असंतोष को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक पेंशन योजना का सुझाव तैयार किया, जिसके आधार पर अब केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस को पेश की है।

यह भी पढ़ें : फ्री आवासीय पट्टे दे रही राजस्थान सरकार, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे

ये सरकारी कर्मचारी उठा सकते हैं लाभ

हालांकि, यूपीएस को एनपीएस के विकल्प के तौर पर लाया गया है जिसका हर वो सरकारी कर्मचारी फायदा उठा सकता है एनपीएस के लिए पात्र था। आसान शब्दों में कहें तो 1 अप्रैल 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाला हर सरकारी कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना का लाभ अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से चालू हो जाएगा। यूनिफाइड पेंशन योजना में सरकार ने न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी है। यूनिफाइड पेंशन योजना को 3 शब्दों ‘एश्योर्ड पेंशन, मिनिमम पेंशन, एश्योर्ड फैमिली पेंशन’ के रूप में परिभाषित किया किया गया है।

रिटायर कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा

यूपीएस को अगले वित्त वर्ष से लागू किया जाएगा, परंतु इसके फायदे उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा। अप्रैल 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाला प्रत्येक सरकारी कर्मचारी इसका लाभ ले सकता है, चाहे वो रिटायर हो गया हो, या अप्रैल 2025 से पहले रिटायर होने वाला हो। अब तक रिटायर हो चुके या 31 मार्च 2025 तक रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को एरियर का लाभ दिया जाएगा।

राज्य सरकार के कर्मचारी भी उठा सकते हैं लाभ

यूनिफाइड पेंशन योजना का फायदा केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इतना ही नहीं बल्कि राज्य सरकारों को भी अपने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प दिया गया है। अब यदि सभी राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम का फायदा देती हैं तो लाभार्थियों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच सकती है।

अपने आप नहीं मिलेगा यूपीएस का फायदा

सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को डिफॉल्ट पेंशन स्कीम नहीं बनाया है, बल्कि इसे मौजूदा नेशनल पेंशन स्कीम के विकल्प के तौर पर पेश किया है। इसका मतलब ये है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ सभी पात्र कर्मचारियों को अपने आप नहीं मिलेगा। सभी पात्र सरकारी कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम के साथ यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विकल्प मिलेगा। यदि कोई कोई कर्मचारी एनपीएस में बने रहना चाहता है तो वह मौजूदा व्यवस्था में बने रह सकता है, लेकिन अगर वह नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ पाना चाहता है तो उसके लिए उसे यूपीएस का विकल्प चुनना पड़ेगा।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

1 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

5 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago