बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे। बीकानेर में लंबे समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग की जा रही थी जिसको लेकर मंत्री ने जल्द पूरी होने के संकेत दिए। कंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा बीकानेर को उसका हक जरूर मिलेगा। मेघवाल ने कहा इसको लेकर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसका कार्य पूरा भी कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री ने कहा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी यदी इसकी जरूरत होगी तो वहां भी हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच को पूरा किया जाएगा।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कानून मंत्री बनाए जाने पर कहा कोई काम छोटा नहीं होता है। मेघवाल ने कहा जो काम मैंने संस्कृति मंत्रालय में किए है उन्हें आज भी पीछे खड़े होकर देखता हुं। मेघवाल ने कहा अब कानून मंत्रालय की जिम्मदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। जिस तरिके से संस्कृति मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई उसी तरह से कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी भी निभाउंगा।
मेघवाल ने गहलोत और पायलट पर चुटकी लेते हुए कहा एक तस्वीर सामने आई है जिसमे वेणुगोपाल के पास अशोक गहलोत और सचिन पायलट है। दोनों को साथ भी खड़ा नहीं कर पाए ओर एक करने की बात की जा रही है। मेघवाल ने कहा मैं अपनी बात पर आज भी कायम हुं 2 धड़ों में सरकार बंटती है तो विकास रूक जाता है, और गवर्नेंस गायब हो जाता है।
मेघवाल के श्रीडूंगरगढ़ में स्वागत समारोह के दौरान के वीडियो वायरल हुआ जिसमे संविधानस निर्माता बाबा साहेब की फोटो लोगों के पैरों के पास पड़ी है। इस वीडियो को लेकर मेघवाल ने कहा मैं उस दौरान वहां नहीं था। यह गलती से हुआ है, लेकिन कांग्रेस इस पर ओछी राजनीति कर रही है। मेघवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस ने तो बाबा साहब को चित्र तक नहीं लगाने दिया सेंट्रल हॉल में। सेंट्रल हॉल में बाबा साहब का चित्र भाजपा सरकार के राज में लगा है। इस दौरान मेघवाल ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा बाबा साहब मेरे आदर्श है। कभी वह भी कानून मंत्री रहे थे और आज में उप पद पर हुं मेरे लिए इससे बढ़कर खुशी क्या हो सकती है।