जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार को आढ़े हाथ लिया। हाल ही में लालासोट में 16 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले आरोपियों ने पिता की हत्या कर दी। इस मामले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया हैं। शेखावत ने इस मामले के बाद कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार से कई सवाल किए हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा अपनी बेटी को ढूंढने गए पिता की हत्या कर दी जाती हैं। यह सिर्फ आपराधिक घटना मात्र नहीं हैं। यह घटना बताती हैं बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं। अपने मां बाप के पास भी नहीं। अपराधी बेखौफ हैं अपराधीयों को किसी का डर नहीं हैं। अपराधी अपराध करने से पहल हिचकिचाता भी नहीं है। अपराधी को हत्या से कोई परहेज नहीं हैं। अब जनता को फैसला करना होगा। जनता को ही कानून व्यवस्था की बहाली का निर्णय लेना होगा।
जयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़क धंस रही हैं। जिसके कारण सड़के बीच में गड्ढ़ा बन गया हैं। जिसके कारण आमजन को परेशान होना पड़ रहा हैं। सड़क के धसने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस सरकार भी एक दिन इन्हीं गड्ढ़ों में गिरकर रवानगी लेगी। शेखावत ने कहा यदि सीएम अशोक गहलोत से इन गड्ढ़ो पर सवाल किया जाए तो सीएम गहलोत कह देंगे जनता के लिए स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी की जा रही हैं। सीएम अशोक गहलोत को यह सब हंसी का ही तो विषय लगता हैं। राजधानी की सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया हैं।