चितौड़गढ़– चुनावी साल शुरू होने के साथ ही नेताओं की बयान बाजी तीखी होती जा रहीं है। चित्तैड़गढ़ में बीजेपी जनआक्रोश रैली के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान की राजनीती का रावण कह डाला था। इस बयान के बाद से राजस्थान की राजनीती में घमासान मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री शेखावत पर इस बयान को लेकर चित्तौड़गढ़ में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कांग्रेस के स्थानीय नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ सदर थाने में दर्ज करवाया है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी जिसमें मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार करते हुए बयान दिया था मुख्यमंत्री ने कहां मैं गजेंद्र सिंह शेखावत को राम तो बोल दूं, पर वह राम की तरह व्यवहार तो करें।
रैली में दिया था शेखावत ने बयान
शेखावत गुरूवार को चित्तोड़गढ़ मे जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शेखावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहां था यदी राजस्थान में राजनीति के रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना है तो अपनी भुजाएं उठाओ। राजस्थन में राम राज्य स्थापित करना है तो संकल्प करों। इस दौरान शेखावत ने पेपर लीक और करप्शन जैसे मुद्दो पर सरकार पर जमकर बरसे। इस पुरे मामले को लेकर शेखावत के खिलाफ प्राथमिकी विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई है। जिसमें धारा 143, 154 ए, 295ए, धारा 500 व 504 और धारा 511 तथा धारा 505 शामिल है।