आंधी और ओलावृष्टि से फसलों की कटाई प्रभावित
राजगढ़। प्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों चौपट कर दिया है। जिससे किसान की चिंताएं बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि बेमौसम बारिश के कारण हुई ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों सहित फसलें भी खराब हो गई हैं। मौजूदा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा ने किसानों को पुरी तरह प्रभावित कर दिया है।
किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें
अलवर जिले के राजगढ़ सहित आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे हैं। जिससे किसानों की फसल बुरी तरह से खराब हो चुकी है। ग्रामीण हरिओम यादव, भारत भाल, रामकिशन मीना, रामजीलाल आदि ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश फसलें खराब हो गई हैं। बारिश से किसानों की ओनहारी फसल बर्बाद हो गई है। आए दिन हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है। वहीं लगातार बदली छाए रहने की वजह से दलहनी फसलों में कीट लगना प्रारंभ हो गया है। पहले बरसात के दिनों में बारिश नहीं हुई तो किसान परेशान रहे और अब हुआ तो भी नुकसान बनकर बादल बरसे। इसके साथ ही शेखावाटी क्षेत्र के चिड़ावा में भी ओले गिरे हैं। जिसे लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।