जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के ग्रुप ए तथा ग्रुप बी सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। यह फैसला एसओजी से मिली रिपोर्ट पर विचार विमर्श करने के बाद लिया गया है। 21 दिसंबर 2022 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अब इस परीक्षा का आयोजन फिर से 30 जुलाई 2023 को पुन: किया जाएगा। पेपर रद्द होने पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का एक वीडियों सामने आया हैं। इस वीडियों में उपेन यादव आरपीएससी की चयन प्रक्रिया में बदलाव की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।
पेपर रद्द होने के बाद उपेन यादव ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें यादव ने बेरोजगारों के हक की बात करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियों में यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए कहा आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित पेपर माफिया की संपति पर बुलडोजर चलाया जाए। ऐसे लोगों की वजह से युवओं के सपनों पर कुठारघात हो रहा है। युवा बड़ी रकम लगा कर पढ़ाई करता है और परीक्षाएं देता है। परिणाम आने से पहले पता चलता है पेपर लीक हो गया जिसके कारण कई युवा अवसाद में चले जाते हैं।
कानूनी कार्रवाई की रखी मांग
उपेन यादव ने आरपीएससी के सभी सदस्यों की जांच की मांग की है साथ ही यादव ने कहा सभी के खिलाफा कानूनी कार्रवाई की जाए। यादव ने बाबूलाल कटारा को जिन भर्तियों में जिम्मेदारी दी गई थी उन सभी की जांच करने की मांग उठाई है। यादव ने कहा सरकार यूपीएससी की तर्ज पर अरपीएससी व कर्मचारी चयन बोर्ड में सदस्यों व अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएं।