Jaipur Crime: राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी रोड खरबूजा मंडी (Vaibhav Garden controversy in Jaipur) पर स्थित वैभव गार्डन स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इस गार्डन के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में गार्डन के मालिक को अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और इसको लेकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो रहे है।
मंदिर के सामने बनता है मांसाहारी खाना
स्थानिय लोगों ने बताया की गार्डन के सामने मंदिर है और इसके बाद भी इसमें मांसाहारी खाना बनाया जाता है। लेकिन कई बार कुत्तें मांस के टूकडों को लेकर सड़कों पर बिखर देते है और (Vaibhav Garden controversy in Jaipur) मंदिर के सामने लाकर उसके टूकड़े पटक देते है। इस समस्या को लेकर गार्डन के मालिक को बताया लेकिन गार्डन को किसी अन्य को लीज पर देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है।
खुले में पेशाब करना
गार्डन में जो लोग आते है वह सड़क पर ही पेशाब करते है और इसके कारण महिलाओं को परेशानी होती है। लगातार ऐसा होने से पूरे इलाके में बहुत ज्यादा गदंगी होने के साथ बदबू से परेशानी हो रही है। (Vaibhav Garden controversy in Jaipur) कई बार तो आस—पास के घरों के गेट के सामने ही लोग पेशाब कर देते है जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
अवैध पार्किग के कारण जाम की समस्या
गार्डन के बार अवैध पार्किग होती है जिसके कारण जाम की समस्या होती है। (Vaibhav Garden controversy in Jaipur) कई बार तो स्थानीय लोगों का झगड़ा भी होता है लेकिन इसके बाद भी उनको इस परेशानी से निजात नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़े: Jaipur Crime: महिला को हुआ सिरदर्द तो दोस्तों ने नशे की गोली देकर खेला गंदा खेल
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया की प्रशासन को इसके बारे में बताया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है। लेकिन अब लोग हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य से मांग कर रहे है कि उनको इस समस्या से निजात दिलाने में उनकी मदद करें।
जयपुर में वैभव गार्डन के कारण स्थानीय लोगों का जीना हुआ मुश्किल, सड़कों पर उतरे लोग @BJP4Rajasthan @BhajanlalBjp
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/w0WasfebWI #Jaipur #RajasthanNews #MorningNewsIndia #MNI pic.twitter.com/wctoHGymfx
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) February 22, 2024