Vaibhav Gehlot News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष 'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी' हत्याकांड के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत की चिंताएं बढ़ रही है। वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष भी है। गोगामेड़ी हत्याकांड (Gogamedi Hatyakand) की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में Vaibhav Gehlot को एक्सटार्शन मनी में इन्वॉल्वमेंट बताया था।
राजस्थान में सियासी उबाल
गैंगस्टर रोहित गोदारा के इस खुलासे के बाद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan Former CM Ashok Gehlot) के बेटे और आरसीए अध्य्क्ष 'वैभव गहलोत' की मुश्किलें बढ़ सकती है। 'वैभव गहलोत' का इन-डायरेक्टली गोगामेड़ी हत्याकांड में नाम आने के बाद सियासी उबाल आना तय है।
यह पहली बार नहीं है, जब Vaibhav Gehlot का किसी विवाद में नाम सामने आया है। इससे पहले 'राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023' के मतदान से कुछ दिनों पहले ही 'वैभव गहलोत' को फेमा मामले में ED की कार्यवाही का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अभी तक यह मामला पूरी तरह बंद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े: 'गोगामेड़ी हत्याकांड' में फंसे वैभव गहलोत! गैंगस्टर ने कहा- यह भी शामिल
'ई-टॉयलेट' कांड में भी वैभव!
'गोगामेड़ी हत्याकांड' और 'फेमा मामला' से पहले साल 2022 में 'वैभव गहलोत' का नाम 'ई-टॉयलेट' कांड में भी सामने आया था! इस मामले में वैभव के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। वैभव पर नासिक के कारोबारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने पर्यटन विभाग में ई-टॉयलेट सहित सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। कोर्ट के आदेश पर यह मामला दर्ज हुआ था।
पूरे मामले में मुख्य आरोपी गुजरात कांग्रेस के सचिव सचिन 'पुरुषोत्तम वालेरा' को बनाया गया। कारोबारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने 'वैभव गहलोत' पर जुआ खेलने का भी आरोप लगाया था। उनका कहना है कि वैभव गहलोत टी-20 क्रिकेट मैचों का एक जुआरी है। वह अपना मासिक रिफंड इस पर खर्च करता है।