पुष्कर– पुष्कर के पवित्र सरोवर में पावन वैशाख माह का पंचतीर्थ स्नान आज से मोहिनी एकादशी स्नान के साथ शुरू हो गया। पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक स्नान का समापन 5 मई को पीपल पूर्णिमा के मौके पर होने वाले महास्नान के साथ होगा। आज मोहिनी एकादशी के पावन अवसर पर हजारो श्रदालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर धर्मलाभ प्राप्त किया। सरोवर के मुख्य गऊ घाट सहित अन्य घाटो पर सुबह से ही श्रदालुओं का तांता लगने लगा। मंदिरों और बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। आस्था की डुबकी लगाकर श्रदालुओ ने पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर अपने पूर्वजों को याद किया और मंदिरों के दर्शन कर गायों को चारा खिलाया ।
पंडित गंगाधर पाराशर ने बताया कि शास्त्रों में 12 महिनों में वैशाख मास को श्रेष्ठ माना गया है। मोहिनी एकादशी के दिन भगवान नारायण ने समुद्र मंथन के समय मोहिनी रूप धारण किया था इसलिये इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है। पंडित मधुसूधन पाराशर ने बताया कि इस माह के दौरान पुष्कर सरोवर में स्नान व दान करने का पुण्य कार्तिक स्नान के बराबर मिलता है। इसी के चलते विगत 25 दिनों से यहां वैशाख मास का स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।