Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों में मौजूदा विधायकों का टिकट काटना भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। भाजपा ने इस चुनाव में अपने कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है और कई सीटों पर तो अपने सांसदों को ही उतार दिया है।
यही वजह है कि जिन लोगों का टिकट कटा है या फिर जो दावेदारी कर रहे थे, वे लोग अब बगावत पर उतर आये है। यही चीज भाजपा के लिए समस्या बन गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि सांगानेर विधानसभा सीट (Sanganer Assembly Seat) से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी (MLA Ashok Lahoti)का टिकट काटने पर वैश्य समाज (Vaishya Samaj) में आक्रोश है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: ये 2 जिले बने भाजपा का सिरदर्द, 2018 में हुआ था बुरा हाल
वैश्य समाज ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को सुबह भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) पर धरना-प्रदर्शन दिया। सैंकड़ों की संख्या में अशोक लाहोटी के समर्थक इकठ्ठा हुए और भाजपा आलाकमान के समक्ष अपना विरोध जताया। उनकी मांग है कि अशोक लाहोटी को टिकट दिया जाए नहीं तो समाज के लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे।
गौरतलब है भाजपा ने इस बार सांगानेर विधासनभा सीट से भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को टिकट दिया है। ऐसे में भजनलाल के सामने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज (Pushpendra Bhardwaj) की चुनौती होगी, जो पिछले चुनावों में लाहोटी से हारे थे, लेकिन क्षेत्र में पांच साल के सक्रिय है। अबकी बार सांगानेर सीट (Sanganer Election) पर चुनाव एकतरफा भी जा सकता है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…