Valentine Day Jaipur Places: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कड़ाके की सर्दी के बाद खिलती धूप देखकर जैसे दिल खिल जाता है, वैसे ही ‘वैलेंटाइन वीक’ जिसके आते ही आशिकों के दिलों में प्यार की उम्मीदें जागने लगती हैं। हर साल 14 फरवरी को Valentine’s Day दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर जयपुर यानी गुलाबी शहर में कुछ खास जगहों पर अपने पार्टनर के साथ फुरसत के पलों को एन्जॉय कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको राजस्थान की राजधानी जयपुर की कुछ ऐसी ही स्पेशल सीक्रेट जगहों के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते है –
जयपुर के मानसरोवर में बना सबसे बड़ा सिटी पार्क ‘वैलेंटाइन डे’ पर कपल्स के लिए बेहद खास होने वाला हैं। पार्क बनने के बाद से ही यहां रोज 5000 से ज्यादा लोग घूमने आते है। इस Valentine Day पर आप City Park Jaipur में अपने पार्टनर के साथ फुर्सत के पलों का आनंद उठा सकते हैं।
जयपुर का सेंट्रल पार्क सुबह 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। पार्क में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। ‘वैलेंटाइन डे’ प्यार करने वाले कपल्स की यह पार्क पहली पसंद रहा हैं। यह जगह के हिसाब से भी काफी बड़ा पार्क है, जहां पर कपल्स को बैठने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जेएलएन मार्ग स्थित कर्पूर चन्द्र कुलिश स्मृति वन भी ‘वैलेंटाइन डे’ पर कपल्स की टॉप पसंद में से एक रहा हैं। जयपुर फूलों के खूबसूरत नजारे और आकर्षक हरियाली आपको यहां से दूर जाने नहीं देगी। यदि इस Valentine Day पर आप Smriti Van पार्टनर के साथ आते है तो सुंदर यादें लेकर ही जाएंगे।
कनक घाटी आमेर किले और नाहरगढ़ के बीच में स्थित है। यह परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। लेकिन ‘वैलेंटाइन डे’ पर कपल्स का यहां मेला लगता हैं। Valentine Day पर आप Kanak Ghati में अपने पार्टनर संग रोमांटिक क्षण बिता सकते है। यहां टिकट लेकर आपको प्रवेश करना होगा।
राजस्थान में अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है नाहरगढ़ किला। जो दिखने में जितना अद्भुत है उतना ही विशाल भी। वैसे तो अक्सर यहां लोग घूमने के लिए आते हैं। लेकिन ‘वैलेंटाइन डे’ पर कपल्स यहां काफी संख्या में आपको मिल जाएंगे। ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच रोमांटिक होने का आनंद अलग ही होता है।
यह भी पढ़े: Valentine Rose Day History: रोज डे का इंतजार, जानें क्या हैं इसके पीछे की कहानी
‘गुलाबों की बगिया’ के नाम से फेमस जयपुर का जवाहर सर्किल गार्डन कपल्स को बड़ा भाता हैं। यहां शाम के समय म्यूज़िकल फ़ाउंटेन शो भी होता है। यह पार्क हरी-भरी जन्नत से कम नहीं है। Valentine Day पर Jawahar Circle Garden में पार्टनर संग रोमांटिक पलों का आनंद उठा सकते हैं।
लैंडस्केप पार्क जयपुर के मानसरोवर में स्तिथ हैं। यह पार्क सुंदर दृश्यों से भरा हुआ हैं। Landscape Park लोगों के लिए घूमने की बेस्ट जगहों में से एक हैं। Valentine Day पर आप लैंडस्केप पार्क अपने पार्टनर संग समय व्यतीत कर सकते हैं। आपको यहां शांति के पल बिताने का मौका मिल जाएगा।
जयपुर-आगरा रोड पर घाट की गूणी से उतरकर समतल में पहुंचते ही एक ऊंची पहाड़ी प्रहरी की तरह खड़ी दिखाई देती है। यह है चूलगिरी। जयपुर शहर से चूलगिरी पहुंचने के लिए आपको घाट की गूणी सुरंग के माध्यम सफर करना होगा। Valentine Day पर पार्टनर संग जाने के लिए यह बेस्ट विकल्प हैं।
जयपुर के जगतपुरा के खो नागोरियान में स्थित अरावली पर्वतमाला की लिन्री हिल चौटी पर Valentine Day के दिन कपल्स का मेला लग जाता है। यहां फेमस शिव मंदिर भी है, जो चारों तरफ़ से पहाड़ी से घिरा है। इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ आप इस रहस्यमयी जगह पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Rose Day पर जानिए गुलाबी, लाल, पीले और सफेद गुलाब के फूलों का मतलब
23 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला झालाना लेपर्ड सफारी पार्क 30-35 तेंदुओं का घर है, जिनमें से 6-7 तेंदुओं का क्षेत्र पार्क के पर्यटन क्षेत्र में है। हालांकि, यहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। आप Valentine Day पर अपने पार्टनर के साथ ‘झालाना सफारी’ घूमने का आनंद ले सकते हैं।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…