BJP Parivartan Yatra Jhalawar : राजस्थान में भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' (BJP Parivartan Yatra) का दूसरा चरण शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) के गृहजिले झालावाड़ पहुंची। लेकिन पहले चरण की परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करने वाली वसुंधरा राजे यात्रा के दूसरे चरण के पहले फेज में अपने गृह जिले झालावाड़ (Jhalawar News) के अंदर ही नदारद रही।
यह भी पढ़े: Minor Suicide Case: पडोसी ने लड़की के अश्लील फोटो किये वायरल, नाबालिग ट्रेन के आगे कूदी
यात्रा से वसुंधरा राजे नदारद रही
अपने गृहजिले झालावाड़ में ही वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का यात्रा में शामिल न होने से एक बार फिर पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह को लेकर अटकलें शुरू हो गई है। बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) से यात्रा के दौरान इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वसुंधरा राजे इस यात्रा में शामिल नहीं हो रही है।
जिले में पूर्व सीएम का अच्छा है प्रभाव
बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन, विधायक गोविंद रानीपूरिया समेत अन्य पदाधिकारियों से यात्रा में वसुंधरा राजे के न पहुंचने को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'किसी वजह के चलते नहीं आई होगी। उनका काम बोलता है। निश्चित रूप से जिले में उनका प्रभाव है।'
यह भी पढ़े: Chittorgarh News: दलित बुजुर्ग ने सिर पर जूते रख मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला