Bhajanlal Government: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने वसुंधरा राजे को साइडलाइन करते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाने का ऐलान करके बीजेपी आलाकमान ने सबको हैरान कर दिया था। इस फैसले के बाद कई बार ऐसी खबरें सामने आ रही थी की, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से खुश नहीं है और दोनों के मध्य मनमुटाव चल रहा है। इस मममुटाव को लेकर कांग्रेस के नेता भी लगतार सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन इस बीच राजे ने PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) और CM भजनलाल शर्मा (CM Sharma) की तारीफ करके सबको चौंकाया है।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री Babu Lal Kharadi का खाटा वाला डांस हुआ वायरल
ईआरसीपी योजना को लेकर एमओयू साइन होने पर सभी लोग सीएम शर्मा का आभार जता रहे है। इसके साथ ही पूर्व सीएम राजे ने भी इस एमओयू के साइन होने पर कहा, हमारी भाजपा सरकार द्वारा 2016 में बनाई गयी #ERCP का MoU प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
प्रदेश के 13 ज़िलों को जल संकट से उभारने, दो लाख हैक्टर नया सिंचित क्षेत्र विकसित करने, 80 हजार हैक्टर क्षेत्र को पुनः सिंचित क्षेत्र में बदलने और प्रदेश के औघोगिक विकास को गति देने के लिए हमारी भाजपा सरकार ने इस परियोजना को तैयार किया था, पर दुर्भाग्य से इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कांग्रेस सरकार ने पूरे समय राजनीति की और इसे आगे नहीं बढ़ने दिया।
यह भी पढ़ें:वसुंधरा के घर पहुंचे CM भजनलाल, बड़ा खेला हो सकता है ?
केन्द्र, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश सरकारों द्वारा इस योजना को फिर से पटरी पर लाने के लिए किया गया यह MoU प्रदेश के लिए आशा की एक किरण समान है। मुझे विश्वास है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस प्रोजेक्ट के महत्व को जानते हुए भाजपा के इस वादे को पूरा करने का काम करेंगे और राजस्थान को अपने हितों के अनुरूप पूरा पानी मिल सकेगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…