Vasundhara Raje News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व इस बात को लेकर बैचेन है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। इसी बीच राजस्थान में दो बार की पूर्व मुख्यमंत्री 'वसुंधरा राजे' ने नवनिर्वाचित विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। Vasundhara Raje ने करीब 25 विधायकों से मुलाक़ात की है और उनके साथ सोमवार शाम (4 दिसंबर) को डिनर भी किया।
वसुंधरा राजे के समर्थकों ने उन्हें CM बनाने की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान समेत तीनों राज्यों में नया नेतृत्व देने पर विचार-मंथन कर रहा है। लेकिन इधर Vasundhara Raje मतदान का परिणाम आते ही पूरी तरह सक्रिय मोड़ में आ गई है। जयपुर स्तिथ राजे के आवास पर गहमागहमी का माहौल देखा गया। आज मंगलवार (5 दिसंबर) दिन भर से राजे के आवास पर विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़े: वसुंधरा व बाबा बालकनाथ के बीच टक्कर, जानिए अंदर की बात
इन विधायकों से की वसुंधरा ने मुलाकात
1. मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ
2. शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़
3. दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा
4. मनोहरपुर थाना से विधायक गोविन्द रानीपुरिया
5. किशनगंज से विधायक ललित मीणा
6. अंता से विधायक कंवरलाल मीणा
7. बारां से विधायक राधेश्याम बैरवा
8. डग से विधायक कालूलाल मीणा
9. गुड़ामालानी से विधायक केके विश्नोई
10. सिकराय से विधायक विक्रम बंशीवाल
11. बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा
12. नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा
13. छबड़ा से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी
14. जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा
15. वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली
16. ब्यावर से विधायक शंकर सिंह रावत
17. जायल से विधायक मंजू बाघमार
18. नावां से विधायक विजय सिंह चौधरी
19. पिंडवाड़ा-आबू रोड से विधायक समाराम गरासिया
20. निवाई से विधायक रामसहाय वर्मा
21. बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और
22. केकड़ी से विधायक शत्रुघ्न गौत्तम