राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी 'वसुंधरा राजे' इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इसकी वजह है उनका हिंदुत्व की तरफ लगातार बढ़ रहा झुकाव। हालांकि, वह राजपूत समुदाय से है और हिंदू है। लेकिन चुनावी मौसम में Vasundhara Raje को इससे पहले कम ही धार्मिक स्थलों पर बार-बार देखा गया। लेकिन इस बार के चुनावी मौसम में 'वसुंधरा राजे' कई मंदिर की चौखट पर मत्था टेक रही है। अचानक से आया परिवर्तन उनकी राजनीतिक चिंता को दर्शा रहा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात जब से बिछी है, तभी से 'वसुंधरा राजे' का धार्मिक स्थलों पर जाना अभी तक जारी है। चुनाव के लिए मतदान भी 25 नवंबर को हो चुके है। वहीं, परिणाम 3 दिसंबर को सामने आ जाएंगे। अधिकतर एग्जिट पोल्स में भाजपा बहुमत के करीब दिख रही है, जिसे देखते हुए प्रदेश में भाजपा सरकार बनने की संभावना है। ऐसी स्तिथि में Vasundhara Raje मुख्यमंत्री बनेगी या नहीं, इस बात पर प्रदेशभर में बहस छिड़ी हुई है।
Top 5 Jaipur Bazar जिन्हें दुनियाभर में मिली है पहचान, जानें खासियत
इस बार प्रदेश भाजपा सीएम कुर्सी को लेकर कई धड़ों में बंटी हुई है। पार्टी में कई नेता सीएम पद पर वसुंधरा की जगह किसी अन्य चेहरे जी तरजीह देने के पक्ष में है। इसमें बाबा बालकनाथ, राजयवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और राजेंद्र राठौड़ का नाम भी शामिल है। सियासी चर्चाओं में यह भी बात वायरल है कि भाजपा आलाकमान राजस्थान में Vasundhara Raje को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं हैं। इसका प्रभाव चुनाव में टिकट वितरण में भी देखा गया था।
मायावती ने दिखाए तेवर! बता दिया 'राजस्थान' में BSP किसका देगी साथ
राजस्थान की राजनीति में अपने नेतृत्व को जिंदा रखने के लिए 'वसुंधरा राजे' ने ईश्वर की चौखट पकड़ रखी है। पूर्व मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि एक बार फिर राजस्थान की सत्ता में भाजपा आएगी और वह फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर अगले पांच साल सत्ता संभालेगी। हाल ही में Vasundhara Raje जयपुर स्तिथ मोतीडूंगरी गणेश जी के मंदिर दर्शन करने पहुंची और बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये गए है।
See Video: –
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…