Vasundhara Raje Retirement Statement: भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री (राजस्थान) वसुंधरा राजे राजनीति से संन्यास वाले अपने एक दिन पहले पुराने बयान पर अब पलट गई है। उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि वह राजनीति से संन्यास लेने के बारे में विचार कर रही है।!
शुक्रवार, 03 नवंबर को वुसंधरा राजे ने सियासत से संन्यास लेने के संकेत दिए थे। झालावाड़ में सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा था 'मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं। मेरे पुत्र (सांसद दुष्यंत सिंह) को सुनकर ऐसा लगा, सब ठीक है। आपने उसे अच्छी तरह सिखाकर रास्ते पर लगाया है। अब मुझे कुछ करने की आवश्यकता नहीं हैं। मुझे उन पर निगाह रखने की जरुरत नहीं है। अब वो आपके काम ऐसे ही करते रहेंगे।'
आज शनिवार, 04 नवंबर को वसुंधरा राजे ने झालावाड़ से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने रिटायमेंट वाली बात पर जवाब देते हुए कहा कि वह बात सिर्फ दुष्यंत की परिपक्वता के संबंध में कही थी। यदि मुझे रिटायर होना होता तो मैं नामांकन ही क्यों भरती। मैं प्रदेश की सेवा की है और करती रहूंगी।'
वसुंधरा राजे ने बताया कि जब-जब भी उन्होंने नामांकन भरा तो झलवाड़वासियों ने मुझसे सिर्फ एक ही बात कही है 'यहां तो हम संभाल लेंगे आप कहीं और काम करो।' राजे ने कहा प्रत्याशी प्रत्याशी नामांकन भरने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक अपने रण में टिके रहते है। लेकिन मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे कभी भी पूरे समय झालावाड़ में रुकने की जरुरत ही नहीं पड़ी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election Latest Opinion Poll: गहलोत-वसुंधरा को टक्कर दे रहे बालकनाथ, सर्वे ने चौंकाया
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…