Vasundhara Raje on CM Bhajanlal Sharma: सिक्किम के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) मंगलवार को पहली बार जयपुर पहुंचे। इस मौके पर बिड़ला सभागार में उनका भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी शामिल हुईं। इस दौरान वसुंधरा राजे ने बिना किसी का नाम लिए एक बड़ा बयान दे दिया है, जिसकी चर्चाएं सियासी गलियारों में छाई हुई है। उनके इस बयान को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है।
वसुंधरा ने इशारों-इशारों में बोला हमला
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे (Vasundhara Raje) ने समारोह के दौरान एक तीखा बयान देते हुए कहा, “कई लोगों को जब पीतल की लौंग मिल जाती है, तो वे अपने आप को सुनार समझ बैठते हैं।” हालांकि, वसुंधरा राजे ने इस बयान में किसी का नाम नहीं लिया। मगर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि उनका इशारा सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की तरफ था, जो पहली बार विधायक बनने के बाद ही मुख्यमंत्री बने हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
आदरणीय श्री ओम माथुर जी चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुँचें, इनके पैर सदा ज़मीन पर रहें हैं। इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं। ओम माथुर जी ऊपर से गरम, भीतर से नरम है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में कमल खिला कर असंभव को संभव किया।
राज्यपाल शक्ति रहित नहीं, शक्ति सहित होता है। संविधान… pic.twitter.com/GH5isTZQnH
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 3, 2024
वसुंधरा ने की ओम माथुर की तारीफ
इस समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा है कि ओम माथुर चाहे कितनी ऊचाईयों पर पहुंच जाए। लेकिन इनके पैर हमेशा जमीन पर रहे हैं। कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वो खुद को ही सुनार समझने लगते हैं। ओम प्रकाश माथुर से ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए। चाहत बेशक आसमान छूने की रखो, लेकिन पांव हमेशा ज़मीन पर ही रखो।” माथुर को उनकी घुड़सवारी के कौशल के लिए जाना जाता है, और वे लगाम खींचने तथा चाबुक चलाने में माहिर हैं।
अभिनंनद समारोह में मौजूद रहे सीएम भजनलाल
अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।