जयपुर। बीकानेर जिले में गैंगरेप (Bikaner Gangrape) के बाद अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर काफी तेज हमले कर रही है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधने के साथ ही कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
‘सुरों के रंग-सरगम के संग’ कार्यक्रम का 24 जून को महिला समूह ‘सरगम’ करेगा आयोजन
वसुंधरा राजे ने किय ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट (Vashundhra Raje Tweet) कर कहा, ''बीकानेर में एक दलित महिला के साथ बलात्कार और हत्या के मामले की जितनी निंदा की जाए कम है। जिनके कंधों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, यदि वही पुलिस ऐसे कुकृत्यों में सहभागी है, तो इसे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस सरकार अपने खोखले दावों और झूठे प्रचार से जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि महिला अपराधों की श्रेणी में राजस्थान की वर्तमान जैसी बदहाल स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई है। बेटियों के आंसुओं से यह सरकार अपने पापों को सींच रही है और इन पापों का घड़ा जल्द भरने वाला है।''
ED ने REET पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, मिला 7 दिन का रिमांड
सीपी जोशी भी हुए आक्रामक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी ट्वीट (BJP CP Joshi Tweet) कर कानून व्यवस्था पर गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट किया ''मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी प्रदेश में एक दलित बेटी की दुष्कर्म कर हत्या हुई है, मामले को दबाने से या रफा-दफा करने से सरकार की अकर्मण्यता नहीं छिपेगी। प्रदेश की असुरक्षित बेटियां आपसे न्याय मांग रही है और आपकी सरकार प्रदेश में प्रतिदिन सर्वाधिक दुष्कर्म का रिकॉर्ड बना रही है।'' भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट किया, '' बीकानेर प्रकरण में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल बेहद गंभीर है। जब पुलिस अपराधी को ही संरक्षण देने लगेगी, अपराधी की भांति कृत्य कारित करने लगेगी तो फिर अपराधी व पुलिस में फर्क क्या रह जायेगा ?''
राजस्थान NCC निदेशालय की ओर से योग दिवस पर हुए कार्यक्रम, 40,000 कैडेट्स ने लिया भाग
बीकानेर में अनुसूचित जाति की छात्रा का गैंगरेप और हत्या
आपको बता दें कि बीकानेर जिले में गैंगरेप के बाद अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या (Bikaner SC Girl Gangrape murder) का मामला सामने आया है। परिजनों ने दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया है। परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक के साथ मिलकर बलात्कार किया और हत्या कर शव फेंक दिया।
केन्द्रीय कारागार में तैनात जेल प्रहरियों ने किया मैस का बहिष्कार
पुलिसकर्मी निलंबित
हालांकि, मामला तूल पकड़ने पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…