Vayu Shakti 2024 On Pakistan Border by IAF
जयपुर। Vayu Shakti 2024 : पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमान तैनात हो चुके हैं। अब 17 फरवरी से मिसाइलें दागी जाएंगी। भारतीय वायुसेना 17 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फायरिंग रेंज में वायु शक्ति-2024 अभ्यास कर रही है जिस दौरान युद्ध और अग्नि क्षमताओं का अपना पूरा स्पेक्ट्रम दिखाएगी। वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान और प्रचंड समेत अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी पहली बार इस अभ्यास में शामिल किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना ने दिखाई ताकत, विदेशी जहाज को डकैतों से बचाया
आपको बता दें कि पोखरण फायरिंग रेंज राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि यह Vayu Shakti 2024 त्रिवार्षिक अभ्यास दिन, शाम और रात के दौरान 2 घंटे और 15 मिनट के लिए किया जा रहा है। एयर मार्शल सिंह ने कहा है कि भारतीय एयरोस्पेस शक्ति द्वारा किए जा सकने वाले संचालन के पूर्ण स्पेक्ट्रम को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए वायु शक्ति अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Indian Army Day : भारत के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान, देखें आर्मी की ताकत
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के इस Vayu Shakti 2024 अभ्यास में लगभग 100 संपत्तियां भाग ले रही हैं जो आखिरी बार 2019 में आयोजित की गई थी। इस अभ्यास के तहत भारतीय सशस्त्र बलों के थिएटर कमांड की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस युद्धाभ्यास में 77 फाइटर जेट, 41 हेलिकॉप्टर, 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 3 तरह की सरफेस-टू-एयर मिसाइलें, 12 यूएवी, हवा से जमीन पर करने वाली प्रेसिशन और नॉन प्रेशिसन मिसाइलें, हवा से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलें भी शामिल हो रही हैं। भारतीय वायुसेना के इस वायु शक्ति युद्धाभ्यास में तेजस, सुखोई, मिराज, जगुआर जैसे फाइटर जेट आसमान में गरजेंगें साथ ही राफेल, प्रचंड, ध्रुव और रुद्र हमलावर हेलिकॉप्टर भी शामिल हो रहे हैं।
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…