Vehicle Trade Committee: वाहन व्यापार समिति ने लगाए सरकार पर तानाशाही के आरोप
जयपुर में पुरानी कारों में टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में राजस्थान वाहन व्यापार समिति की ओर से प्रदर्शन किया गया। समिति ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए यह प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध किया गया। समिति के सदस्यों ने हाथों में तख्ती लेकर अपना विरोध जताया।
वादा तोड़ा सरकार ने
सरकार ने अपना खुदका वादा ही तोड़ दिया है। चुनावों के समय टैक्स न बढ़ाने का वादा किया गया था। लेकिन फिर भी टैक्स वृद्धि के आदेश निकाले गए। ये ही सरकार की वादा खिलाफी है।
होगा आन्दोलन
सरकार के विधायकों को भी समिति की ओर से ज्ञापन दिया गया है। जिसमें सुनवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन किया जा सकता है। आदेश के विरोध में समिति आमरण अनशन भी करेगी।
हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।