राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के (Veterinary van started in Rajasthan) सभी पशुपालकों को घर बैठे पशु चिकित्सा सेवाएं देने का वादा पूरा करके दिखाया है। शनिवार को मोबाइल वेटरनरी इकाइयों की शुरुआत करने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने गाय की पूजा कर 21 वैन यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।
536 वैन की सुविधा
प्रदेश में कुल 536 वैन की सुविधा के माध्यम से पशुपालकों को घर बैठे इसका लाभ मिलेगा। (Veterinary van started in Rajasthan) अब पशुपालक 1962 हेल्पलाइन नंबर कॉल करके वेटरनरी हॉस्पिटल की सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस वैनमें हमेशा तीन कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहेगा, जो पशुओं को हर तरीके का इलाज देने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें: 80 हजार लोगों के लिए Bhajanlal Sarkar का बड़ा दांव! हर कोई देखता रह गया
वैन में मिलेगी हर सुविधा
वैन में एक वेटरनरी डॉक्टर, एक कंपाउंडर (पशुधन सहायक) और (Veterinary van started in Rajasthan) एक ड्राइवर कम अटेंडेंट हमेशा साथ रहेगा। 100 से ज्यादा दवाइयां, इंस्ट्रूमेंट, एक फ्रिज जिसमें रेबीज की वैक्सीन रहेगी। एक छोटी सी लैब की सुविधा दी गई है। एक तरह से यह चलता-फिरता हॉस्पिटल जो गांवों में अपनी सेवाएं देगा।
28 वैन जयपुर जिले में रहेंगी
राजस्थान में कुल 536 वैन की सुविधा मिलेगी और इसमें से 28 वैन अकेले जयपुर जिले में मौजूद रहेंगी। राजस्थान में पशुओं की संख्या लगभग 6 करोड़ है। 1 लाख पशुओं पर एक वैन की सुविधा दी गई है। (Veterinary van started in Rajasthan) इन वैन का संचालन केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट के सहयोग से हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 20 फरवरी के बाद भी होंगे तबादले, Bhajan Lal Sarkar ने बढ़ाई Transfers की आखिरी तारीख
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जीता सबका दिल
कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद रामचरण बोहरा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य समेत पशुपालन विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। (Veterinary van started in Rajasthan) मंत्री कुमावत ने बताया की अब बीमारियों का इलाज इस वैन के जरिए किया जाएगा। इसका फायदा पशुपालकों को भी घर बैठे मिलेगा।
राजस्थान सरकार का नया हेल्पलाइन नंबर ( 1962 ), एक कॉल पर आएगी पालतू जानवरों के लिए एंबुलेंस #Jaipur #animalambulance #Rajasthan #MorningNewsIndia #सहकार_मित्र_मोदी #MNI pic.twitter.com/omxLCnyxiK
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) February 24, 2024