- सीएम की हर घर पानी की स्कीम से वंचित है डांग
- 75 साल से पी रहे गंदा पानी
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार जनहित के लिए एक के बाद एक योजनाएं चला रही है। लेकिन धरातल पर ये योजनाएं कितनी मूर्त रूप ले रही है या नहीं इसका ताजा उदाहरण हाल ही में करौली के डांग क्षेत्र से सामने आया है। गौरतलब है कि गहलोत सरकार हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए परियोजना चला रही है। लेकिन, राज्य के करौली में डांग एक ऐसा क्षेत्र है जहां 75 साल से लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हैं। इसका खुलासा गुर्जर नेता विजय बैंसला ने किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर डांग क्षेत्र के अपने दौरे का एक वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़े – पाली में पिता ने किया रिश्ता शर्मसार! 14 वर्षीय पुत्री को ऐसे बनाया बार-बार हवस का शिकार
गंदा पानी पी रहे डांग क्षेत्र के लोग
विजय बैंसला ने अपने डांग क्षेत्र के दौरे के दौरान गांवों के हालातों का भी जायजा लिया। इस दौरान वो कुछ महिलाओं के साथ एक कुंए से रस्सी और बाल्टी के सहारे पानी खींचते नजर आए। इस वाकये का एक वीडियो भी खुद बैंसला ने शेयर किया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुंए का पानी काई जमने के कारण हरे रंग का हो चुका है। इसको लेकर बैंसला ने लिखा कि 'माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी- क्या पीने के पानी की स्कीम में #करौली_डांग के 75 साल से पीने के पानी को मोहताज़ लोग भी शामिल हैं? रु 17,854 करोड़ खर्च होने के बावजूद अभी भी डांग के वासी ज़हर पी रहे हैं- यह अत्यंत गंभीर व विचारणीय विषय है। डांग राजस्थान का हिस्सा है!
माननीय मुख्यमंत्री महोदय @ashokgehlot51 जी- क्या पीने के पानी की स्कीम में #करौली_डांग के 75 साल से पीने के पानी को मोहताज़ लोग भी शामिल हैं?
रु 17,854 करोड़ खर्च होने के बावजूद अभी भी डांग के वासी ज़हर पी रहे हैं- यह अत्यंत गंभीर व विचारणीय विषय है।
डांग राजस्थान का हिस्सा है! pic.twitter.com/xbZVxe7GWf
— Vijay Bainsla (@VijaySBainsla) August 8, 2023
भीलवाड़ा भट्टीकांड में भी गहलोत सरकार को दे चुके चुनौती
इससे पहले भी विजय बैंसला सीएम गहलोत के लिए बड़ी चुनौती दे चुके है। भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिग के साथ हुई भयावह घटना को लेकर भी विजय बैंसला ने गहलोत को घेरा है। प्रमुख गुर्जर नेता विजय बैंसला ने गहलोत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हम केवल आरोपियों की फांसी चाहते हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मैं राजस्थान को बंद कर दूंगा। उस दौरान उन्होनें गहलोत सरकार को यह भी कहा कि हम वही गुर्जर हैं, वही बैसला है और वही सड़कें हैं हम छोड़ेंगे नहीं।
यह भी पढ़े – देर रात तक क्लबों में गुलछरे उड़ाने वालों को पुलिस के खाने पड़ेंगे लठ्ठ, सलाखों में काटनी पड़ेगी रात
विजय बैंसला ने यह भी कहा कि हमने आसमान के तारे थोड़े ही मांग लिए। केवल 7 दिन में चार्जशीट पाइल करें और केंद्र सरकार भी इस मामले में सहयोग करें। उन्होनें कहा कि मैं इस मामले में कोई राजनीति नहीं करना चाहता केवल समाज की बेटी से न्याय मांग रहा हूं। अगर न्याय मांगना गलत है तो मुझे फांसी पर लटका दो।