- एमबीसी समाज का राजस्थान में 72 विधानसभा सीटों पर प्रभाव
- राजस्थान में कमल खिलाएंगे बैंसला
- हर बूथ पर होगा गुर्जर कार्यकर्ता
- बैंसला आसींद विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों जारों पर हैं और सभी पार्टियों के नेता अब अपने-अपने समुदाय में वोट हासिल करने के लिए मैदान में निकल चुके हैं। इसी के साथ ही गुर्जर समाज का वोट पाने के लिए भाजपा ने भी नई प्लानिंग तैयार की है। इस वजह से गुर्जर नेता विजय बैंसला अब खुलकर भाजपा के साथ मैदान में नजर आ चुके हैं। गुर्जर वोटर्स हासिल करने के लिए भाजपा ने विजय बैंसला को अपनी तरफ कर लिया है। इस वजह से अब वो बीजेपी के कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में जयपुर में एमबीसी के समाज के प्रमुख नेता विजय बैंसला ने गुर्जर समाज की ओर से बीजेपी के लिए रखा गए एक कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही गुर्जर समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी मजबूत करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें : बीकानेर में बेरोजगारों का हल्ला-बोल, फूट पड़ा युवाओं का गुस्सा
एमबीसी समाज का राजस्थान में 72 विधानसभा सीटों पर प्रभाव
विजय बैंसला ने भाजपा के इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि एमबीसी समाज पूरे राजस्थान में 72 विधानसभाओं पर अपना प्रभाव रखता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 37% रिजल्ट हम लोग तय करते हैं। हमारी यह ताकत समझना बहुत जरूरी है और इसके अनुसार हमारा विधानसभा में स्थान होना चाहिए। इस दौरान एमबीसी समाज के लोग भी मौजूद थे। बैंसला ने कहा 72 विधानसभाओं में 12 लोकसभा (48% सीटें) आती हैं, जिन्हें हम ही जिताने का काम करते हैं। हमें कम से कम 2 लोकसभा सीटें मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : रोडवेज बस में यात्रा करने पहुंचा लंगूर, पूरी बस में दौड़-दौड़ कर सवारियों की सांस अटकाई
राजस्थान में कमल खिलाएंगे बैंसला
विजय बैंसला ने गुर्जर समाज के बारे में कहाकि हम बलभूल हो रहे हैं, हमें बलभूल नहीं होना है। मैं चाहता हूं समाज से लोग आए और समाज का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि “सब कह रहे हैं कि कमल खिलेगा, हां साहब कमल जरूर खिलेगा, बात तो यह है कि कितना बड़ा और कितना विशाल होगा। हम लोगों ने गलती की है, जिसका खामियाजा हमें 5 साल भुगतना पड़ा। इस वजह से आज हमें संघर्ष करना पड़ रहा है। कोई सुन नहीं रहा है।” उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि “हम बीजेपी को उस मुकाम तक लेकर जाएंगे से जहां से लोग देखेंगे कि अरे गुर्जरों ने यह क्या कर दिया”। बैंसला ने कहा कि 156 सीटों का टारगेट तो मैं खुद लेकर चल रहा हूं।
यह भी पढ़ें : गहलोत से पंगा पायलट को पड़ा भारी, पार्टी ने केंद्र में बुलाया
हर बूथ पर होगा गुर्जर कार्यकर्ता
बैंसला ने यह भी कहा कि हमारा एकलौता एक संगठन बन गया है, जिसका EX सर्विसमैन प्रकोष्ठ बन गया है, जिसमें हर विधानसभा के हर गांव में 4-4 व्यक्ति मौजूद हैं, जिससे यह समझिए कि चुनाव के समय बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ गुर्जर संघर्ष समिति का कार्यकर्ता भी वहां खड़ा होगा। इस वजह से हमें कोई मात नहीं दे सकता।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में ऐसी कॉलोनी जहां नेताओं की एंट्री बैन, मतदान से भी किया इनकार
बैंसला आसींद विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
विजय बैंसला ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर कहा कि हां मैं विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है, लेकिन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका लेकर कुछ साफ नहीं कहा। हांलाकि, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विजय बैंसला इस बार आसींद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा भाजपा की सीट मानी जाती है। कांग्रेस यहां पर पिछले 6 चुनाव हार चुकी है। यहां से अभी भारतीय जनता पार्टी के जब्बर सिंह खांखला विधायक हैं।