अजमेर। अजमेर जिले के ग्राम पंचायत बबायचा के ग्राम हासियावास में करीब पांच दिनों से शिक्षकों की कमी के चलते सरकारी विद्यालय पर ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ा हुआ हैं। ताला लगाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। प्रशासन के उदासीन रवयै को देखते हुए आज ग्रामीणो ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने ‘‘ साहब बच्चों के भविष्य से खिलावाड मत करो, ’’बच्चे पढ़ने के लिये स्कूल आ सकते है तो टीचर क्यों नही आते’’ के स्लोगन से लिखी तख्तीया अपने हाथों में लेकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाधीष डॉ भारती दीक्षित ने ग्रामीणों व छात्रों से उनकी पीड़ा सुनने के बाद आष्वासन दिया ओर कहा सोमवार तक विद्यालय में शिक्षक लगा दिये जाएगें। ताकि आगे इस प्रकार की परेशानी न हो। हासियावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को 2020-2021 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया था। सन 2021 से 2023 के मध्य पूरा विद्यालय मात्र 4 टीचरों के भरोसे चल रहा है। 4 टीचर में से भी कई टीचर अन्य कामों की वजह से विद्यालय में पहुंच नही पाते, जिसके कारण बच्चों की पढाई चौपट हो रही है।
विद्यालय में नामांकन 350 छात्र-छात्राओं का है और विद्यालय 12वीं तक हैं उसके बावजूद भी शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कार ऐसे छात्र-छात्रा टीसी लेकर अन्य विद्यालयों में पढ़ने के लिये मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर विद्यालय के भवन निर्माण में 10 लाख का रूपये का सहयोग दिया है। ताकि गांव के बच्चें अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी गांव में ही रह कर सके, लेकिन शिक्षा विभाग के अनदेखी की वजह से ग्रामीणों ने 2 जुलाई 2023 को विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। और निर्णय लिया है कि जब तक छात्र छात्रा अनुपात अनुसार पूरे टीचर विद्यालय में नही लगाए जाते है तब तक विद्यालय में बच्चों को नहीं भेजेगे और जिला स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर राज्य शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देगें।
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…