Rajasthan News: जयपुर। दिनों दिन युवा और बच्चें सोशल मीडिया के ऐसे दीवाने हो रहे हैं कि अपनी जान की बाजी तक लगान को तैयार रहते हैं। बल्कि कुछ ने तो सेशल मीडिया स्टार बनने के लिए अपनी जान तक गंवा दी। ऐसा ही एक हादसा मंगलवार को धौलपुर जिले में देखने को मिला। जहां सोशल मीडिया के चक्कर में दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह मामला है धौलपुर जिले के कोलारी थाना इलाके के सखवारा गांव में पार्वती नदी के एनीकट का। यहां मंगलवार को दो युवक नदी में नहाने के लिए कूदे और दोनों डूब गए। डूबने वाले युवकों का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ और गहलोत में छिड़ी जुबानी जंग
घटना के समय छह युवक एनीकट की पाल पर बैठे हुए, जिसमें से एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी। युवक पानी के भंवर में फंस गया और पानी से बाहर नहीं निकल पाया, जिसके बाद युवक की मौत हो गई। वहीं इस तरह दूसरा युवक भी पानी में कूद गया और वह भी पानी में डूब गया।
घटना का वीडियो शुक्रवार को जिले में सोशल मीडिया पर देखा गया। घटना के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में एनीकट पर खड़ा युवक गजाधर बोल रहा है कि आठ लोग खड़े हुए हैं, मुझे बचा लेंगे। वहीं युवक का दूसरा बोल रहा है, छलांग लगा दो वीडियो फेसबुक पर डालना है। इतना कहते ही दिलीप नाम का युवा ने छलांग लगा दी, लेकिन एनीकट के सामने पानी में पड़ रहे तेज भंवर में दिलीप के हाथ पैर फंस गएव और वह डूबने लगा। युवक को डूबता देख अन्य साथी बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन देखते ही देखते दिलीप पानी में डूब गया।
दिलीप के पीछे 28 वर्षीय शिव सिंह ने भी नदी में छलांग लगा दी। पलभर में दोनों युवक पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए जान जोखिम में डालना हादसे की वजह माना जा रहा है। इससे पहले भी करीब छह युवा इस सीजन में पानी के हादसों का शिकार हो चुके हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो, फोटोज और वीडियो अपलोड करने चक्कर में न जाने अब तक कितने युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। सेल्फी और रील के चक्कर में कई घरों के चिरागों को बुझा दिया है। प्रशासन और सरकार द्वारा लोगों से अपील भी की जा रही है। उसके बाद भी युवा अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-AS Tina Dabi : टीना डाबी फिर बनीं कलेक्टर, भजनलाल सरकार ने सौंपी बाड़मेर की कमान
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…