जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर जयपुर शहर में निकाला जाएगा विराट पथ संचलन। मुख्य कार्यक्रम महाराजा कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि महंत स्वामी अक्षयानंद महाराज जगदगुरु आश्रम जयपुर व मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम होंगे।
पथ संचलन अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार ,बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, मोती डूंगरी रोड होते हुए रामनिवास बाग, महाराजा कॉलेज मैदान में संपन्न होगा, पथ संचलन की पूर्व तैयारी में रविवार को शहर के लगभग 31 स्थानों पर बस्ती व नगरों के पथ संचलन आयोजित किए गए जिनमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।