जयपुर जिले के विराटनगर में युवती के साथ रेप (Viratnagar Rape Case Update) और केस वापस नहीं लेने पर जानलेवा हमला करने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। इस मामले को लेकर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर निशाना साधा है। गोपाल शर्मा का कहना है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव ने इस मामले में बलात्कारियों को संरक्षण दिया था और जिसके चलते पीड़िता की एफआईआर तक दर्ज नहीं पाई थी। पीड़िता के परिवार ने उन्हें ये बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व मंत्री की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Crime News: जयपुर में ‘निर्भया कांड’ से भी खौफनाक मंजर: पीड़िता का सिर फाड़ डाला और कान भी काटा
राजेंद्र यादव ने दबाव बनाया
पीड़िता के परिजनों से बात करके विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। (Viratnagar Rape Case Update) परिवार के बयान के आधार पर यह बात साफ है कि पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र यादव का संरक्षण मिलने के कारण अपराधी को किसी प्रकार का डर नहीं था। युवती से दुष्कर्म और गंदी सीडी बनाकर ब्लैकमेल किए जाने के पूरे प्रकरण में मंत्री का हाथ होने का दावा किया है।
पीड़िता पर किया था हमला
24 फरवरी की शाम 7:30 बजे कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा में दो बदमाशों ने रेप पीड़िता युवती पर गंडासे से हमला किया था। इसके बाद पीड़िता को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा था। (Viratnagar Rape Case Update) शरीर में जगह-जगह से लगातार खून बह रहा था। आरोपी लंबे समय से लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया।