Categories: स्थानीय

विविधा कला एवं सांस्कृतिक संस्था ‘स्मारिका 2023’ का हुआ विमोचन

 

Rajasthan News: ‘विविधा’ कला एवं सांस्कृतिक संस्था के 25 वर्ष और अजमेर कथक कला केन्द्र के 15 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर तथा संस्था संस्थापक स्व.डाॅ. नुपुर राॅय की स्मृति में उनकी 80वीं जन्मजयंती के उपलक्ष में संस्था ‘‘स्मारिका-2023’’ का विमोचन कार्यक्रम मंगलवार दिनांक 26 दिसम्बर 2023 को ‘‘होटल क्रोसलेन, जयपुर रोड़, अजमेर’’ में आयोजित किया गया। विविधा संस्था राजस्थान संगीत अकादमी से सम्बद्धता प्राप्त है। संस्था की निदेशक सुश्री दृष्टि राॅय ने जानकारी देते हुए बताया कि विविधा संस्था की संस्थापक स्व.डाॅ. नुपुर राॅय वरिष्ठ सर्जन, प्रख्यात नृत्यांगना एवं खेल अधिकारी थी। 

 

इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा के सदस्य अरुण चतुर्वेदी जी, उपकुलपति म.द.स.वि.वि. अजमेर श्री अनिल शुक्ला, आई.जी.पुलिस श्रीमती लता मनोज कुमार, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबन्धु चैधरी, अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व महिला आयोग राजस्थान अध्यक्ष श्रीमती लाड कुमारी जैन, पुलिस अधीक्षक अजमेर चूनाराम जाट जी, संत श्री पाठक महाराज, नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष शिवस्वरुप महर्षि, कवंलप्रकाश किशनानी स्वामी न्यूज एवं सम्भागीय आयुक्त सी.आर. मीणा ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सभी ने स्व.डाॅ. नुपुर राॅय को श्रृद्धाजंलि अर्पित की।

 

यह भी पढ़े: MP की तर्ज पर होगा 'भजनलाल सरकार' का मंत्रिमंडल! जानें खास

 

 

इस अवसर पर श्री अरुण चतुर्वेदी जी ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था अब तक हजारों बालिकाएं इस संस्था से जुड़ कर कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण ले चुकी है और संस्था द्वारा वर्षों से सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए शास्त्रीय गायन एवं नृत्य से आमजन को जागरुक करते हुए उभरते हुए संगीतकारों और कलाकारों को पहचान दिलाने व मंच प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। विधायक श्रीमती अनिता भदेल जी ने कहा कि आज के समय में हमारी पीढी को शास्त्रीय गायन, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में विविधा संस्था और अजमेर कथक कला केन्द्र के द्वारा प्रोत्साहित एवं विकसित किया जा रहा है जो आने वाले समय में सामाजिक-सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं। 

 

दीनबन्धु चैधरी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से सम्बद्ध ‘‘विविधा’’ संस्था और अजमेर कत्थक कला केन्द्र पिछले 25 वर्षों से इसी उद्देश्य को लेकर प्रयासरत है, समय समय पर कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था संरक्षक श्री सुनिल दत्त जैन ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, संस्था की जनसम्पर्क अधिकारी पूजा कुलश्रेष्ठ द्वारा भी आगन्तुकों को डा.नुपुर राॅय के जीवन परिचय से अवगत करवाया। संस्था की सांस्कृतिक सचिव योगबाला वैष्णव ने संस्था के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में सभी को जानकारी दी ।

 

धन्यवाद ज्ञापन में विविधा संस्था एवं अजमेर कथक केन्द्र की निदेशिका दृष्टि राॅय ने कहा कि मनुष्यता को बेहतर बनाने के लिए और समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए कलाओं व संस्कृतियों का विशेष महत्व है जिन्हें इसी प्रकार से उत्सवों द्वारा फलित-पोषित- पल्लवित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ‘‘विविधा कला एवं सांस्कृतिक संस्था’’ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रही है और अजमेर कथक कला केन्द्र अपनी स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण कर चुका है। 

 

 

विविधा संस्था का गठन संस्थापक डा. नुपुर राॅय एवं स्वपन राय के द्वारा 1998 में किया गया था जिसके निमित अजमेर कथक कला केन्द्र की स्थापना की गई । डा. नुपुर राॅय जिन्होनें विविधा संस्था की स्थापना की वह स्वयं कलाप्रेमी नृत्यांगना थी जिनका मत था कि कला एवं संस्कृति से ही समाज का विकास हो सकता है। कथक कला केन्द्र का मुख्य उद्देश्य इस कला में पारंगत ऐसे कलाकार तैयार करना है जो अगली पीढी के मननशील गुरु, सृजनशील नर्तक व बुद्धिमान पथप्रदर्शक बन सके। अजमेर कथक कला केन्द्र से जिन कलाकारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है आज वे देश विदेशों तक कथक का सफलतापूर्वक प्रचार प्रसार कर रहे हैं और नृत्य, कला एवं सांस्कृतिक विरासत में पारंगत होकर कला को विश्व के कोने कोने तक पहॅुचा दिया है। 

 

यह भी पढ़े: 'राम मंदिर' के लिए भिखारियों ने पिटारे से दिया 4 लाख रुपये का दान

 

इस अवसर पर जोगेश्वर गर्ग विधायक जालौर, द्रोपदी कोली जी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर, सिस्टर अर्लिन प्रिन्सिपल सोफिया स्कूल अजमेर, नीरज जैन उपमहापौर नगर निगम अजमेर, मनीष पारिक पूर्व उपमहापौर नगर निगम जयपुर एवं प्रदेश संयोजक सांस्कृति व पर्यटन प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, मदन प्रजापत प्रदेश मिडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, बसंत जी सोलंकी सचिव राजस्थान साहित्य अकादमी, लक्ष्मण व्यास मूर्तिकार अध्यक्ष ललितकला अकादमी जयपुर, मधुसुदन दाद्यीच तकनीकी कौशल विशेषज्ञ राजस्थान सरकार, बृजेन्द्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ सियाराम लोकतांत्रिक, श्रीमती विभा शर्मा प्रदेश महिला महामंत्री अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ, डा. शिव सिंह राठौड पूर्व चैयरमेन राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, रमेश सोनी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजमेर, पंकज ओझा रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा प्राधिकरण, नवीन जैन आईएएस शासन सचिव स्कूल शिक्षा भाषा पुस्तकाल पंचायती राज प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, अरविन्द यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, किशन गुर्जर सेवानिवृत न्यायाधीश, अनिश व्यास प्रख्यात ज्योतिषी मुख्य उपासक पाल बालाजी, रिज़वान एजाज़ी हिल व्यू पब्लिकेशन्स, श्रीमती ख्याति ज्योति अरोड़ा सतगुरु इन्टरनेशनल स्कूल, श्री राकेश कुमार जी जयपुर, सम्मान सिंह जी राठौड़ अध्यक्ष शास्त्रीनगर विकास समिति अजमेर, जितेन्द्र जालौरी जी जालौर, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति नगर परिषद् अजमेर, उपेन्द्र जी शर्मा दैनिक भास्कर जयपुर, बाबूलाल जी साहू लेबर पार्टी, डा. मधु महेश्वरी विख्यात प्लास्टिक सर्जन जेएलएन हाॅसिपटल अजमेर, गजेन्द्र सिंह जी रलावता अजमेर, सुरेश बबलानी जी संस्कार भारती अजमेर, बामुकुन्द पंडित जी मुख्य उपासक भटबाय गणेश मंदिर बुढा पुष्कर, धनराज जी चैधरी खेल अधिकारी, सुरेश जी सिंधी पूर्व एडीएम सिटी अजमेर लोकपाल मनरेगा, महंत दामोदर दास जी पुष्कर भी मौजूद थे ।

 

यह भी पढ़े: 'भजनलाल सरकार' के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, ये 23 नाम दौड़ में

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के योगबाला वैष्णव, सुनील दत्त जैन, गोविन्द रोतेला, मीनाक्षी गोयल, उत्तम शर्मा, गिरधर तेजवानी जी का सहयोग रहा । अन्त में संस्था की सांस्कृतिक सचिव कल्पना कासवा ने सभी महानुभावों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।

Aakash Agarawal

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में होगा गठबंधन! Sachin Pilot के बयान से खलबली

Sachin Pilot statement : जयपुर। राजस्थान में अक्टूबर-नवंबर में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना…

57 मिन ago

तिरुपति बालाजी मंदिर लड्डू में चर्बी, आखिर क्या है Tirupati Temple Row

Tirupati Balaji laddu controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम को लेकर इन दिनों हंगामा मचा…

2 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा ने की ब्रिटिश उप उच्चायुक्त स्टीव हिकलिंग से मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma : जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से मुख्यमंत्री…

2 घंटे ago

डिंपल मीणा हत्याकांड में कूदे किरोड़ी लाल, अब होगा बड़ा एक्शन

Dimple Meena murder case : शुक्रवार को डॉ. किरोड़ी लाल (Dr. Kirori Lal) के निवास…

3 घंटे ago

अय्यूब के प्यार में फंसी 50 महिलाएं, जज को भी नहीं छोड़ा

fraudster News : नई दिल्ली। आइए आज हम आपको एक ऐसे शातिर ठग के बारे…

4 घंटे ago

iPhone 16 बड़ा डिस्काउंट ऑफर…..80 हजार का मोाबइल अब 10 हजार में, जानिए कैसे?

Apple iPhone 16 : जयपुर। क्या आप आईफोन 16 सीरीज का फोन खरीदने जा रहे…

4 घंटे ago