Rajasthan Heavy Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में अभी मानसून जबरदस्त तरीके से एक्टिंव है, इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अलवर भरतपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
IMD ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सीकर, चूरू, सवाईमाधोपुर, झंझुनू, बाडमेर, श्रीगंगानगर, जालोर, पाली जिलों में कही-कहीं पर हल्की से मघ्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं सोमवार को अजमेर और चितौडगढ़ में मूसलाधार बारिश हुई और जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के आदिवासियों में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक दूसरे से दूर रहें पति-पत्नी
बीसलपुर बांध में 314.07 आरएल मीटर पहुंचा जल स्तर
लगातार हो रही बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। 27 अगस्त को सवेरे 6 बजे की अपटेड के मुताबिक बांध ने 314 का आंकड़ा पार कर लिया है। बांध में अब 314.07 आरएल मीटर पानी आ चुका है। वहीं बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
बता दें कि 27 अगस्त को बांध क्षेत्र में 09 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अच्छी बात ये है कि अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के शहरों से आने वाले बारिश के पानी की आवक लगातार जारी है। यानी मंगलवार को इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट है। जो बांध के जलस्तर को बढ़ाने में काफी सहायक रहने वाला है। त्रिवेणी नदी का गेज भी वर्तमान में 3.40 मीटर पर है, जो नदी की जल धारा की स्थिति को दर्शाता है। हांलाकि कल दोपहर से शाम तक त्रिवेणी चार मीटर से ऊपर बह रही थी। लेकिन रात होते – होते पानी की आवक कुछ कम होने से यह धीमे बहने लगी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।