जयपुर। प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे आग बढ़ रहा हैं। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बरसात का दौरा जारी हैं। मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेश के कई जिलों में लगातार बरसात हो रही हैं। आगामी दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही हैं। मानसून के सभी इलाकों में सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग की और से भारी बारिश को लेकर संभावना जताई गई हैं।
मानसून की दस्तक के बाद से ही जोधपुर व टोंक में लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग की और से अजमेर, बूंदी और भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से कई इलाकों में सामान्य बरसात की संभावना भी जताई गई हैं।
बाड़मेर, पाली, भीलवाड़ा व अलवर में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग की और से अलवर, भीलवाड़ा, बाड़मेर व पाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। मौसम विभाग के अनुसार बूंदी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली भी गिर सकती हैं। मौसम विभाग की और से भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं।
भारी बारिश के कारण बारां जिले में नदी नाले उफान पर आ गए। लगातार हो रही बरसात के कारण कस्बाथाना नदी उफान पर रही जिसके कारण पुलिया भी डूब गई। वहीं आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही। लगातार हो रही बरसात के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण जलस्तर भी बढ़ता जा रहा हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण सड़के भी जल मगन नजर आई।