Jaipur News: बारिश का दौर थमने के बाद शनिवार को नगरीय शासन विभाग के उच्च अधिकारी लग्जरी बस में सवार होकर शहर के दौरे पर निकले। प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत, जेडीसी मंजू राजपाल, जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित तमाम उच्च अधिकारी बस में सवार होकर उन स्थानों का दौरा करेंगे, जहां सबसे ज्यादा बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से परेशानी होती है। अधिकारियों का दल शनिवार को सबसे पहले जगतपुरा रोड पर नंदपुरी अंडरपास पहुंचा। बारिश में हर बार यहां के हालात बदतर हो जाते हैं। अधिकारियों ने यहां जलभराव के कारण पर चर्चा की।
बता दें कि पिछले दिनों राजधानी में हुई तेज बारिश के बाद शहर में जगह जल भराव और गड्ढों की समस्या ने शहरी सरकार के कामकाज की पोल खोल दी थी। बारिश के कारण बिगड़ी व्यवस्था को लेकर खुद मुख्यमंत्री को शहर का दौरा करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने नगरीय शासन विभाग की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या पर नाराजगी जताते हुए इस समस्या को दूर करने के लिए नई कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर भड़के दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा, आरोपों पर दिया करारा जवाब
आज यहां दौरा करेंगे अधिकारी
नगरीय शासन विभाग के अधिकारी आज नंदपुरी अंडरपास, झालना बायपास, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, रामगढ़ मोड़ से जल महल, जल महल से जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, बड़ी चोपड़, छोटी चोपड़, चांदपोल, निर्माण मार्ग, चौमू पुलिया, सीकर रोड, वीकेआई 14 नंबर, अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, द्वारकादास पथ, शिप्रा पथ, महारानी फार्म, दुर्गापुरा होते हुए टोंक रोड से सीतापुरा तक का दौरा करेंगे।