Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 'फलोदी सट्टा बाजार' के अनुमान बार-बार डगमगा रहे है। 25 नवंबर को प्रदेश में हुए रिकॉर्ड 75.45 प्रतिशत मतदान के बाद Phalodi Satta Bajar किसी एक आकलन पर अपनी राय नहीं बना पा रहा है। अपने सटीक दावों के लिए मशहूर फलोदी सट्टा बाजार जैसे ही Rajasthan Assembly Election 2023 के परिणामों को लेकर डगमगाया, वैसे ही राजनीतिक दलों और नेताओं की सांसे भी फूलनी लगी है।
बंपर मतदान ने उड़ाई सटोरिओं की नींद
प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड मतदान के बाद न सिर्फ फलोदी का सट्टा बाजार बल्कि सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी कुछ कह नहीं पा रहे है। राज्य की कई ऐसी सीटें रही है, जो मुस्लिम आबादी वाली मानी जाती है। इस तरह की सीटों पर हुए बंपर मतदान ने नेताओं की नीदें उड़ा कर रखी है।
मतदान के बाद अपने लेटेस्ट अनुमान में Phalodi Satta Bajar ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिखाया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को बहुमत से थोड़ा दूर करार दिया है। लेकिन चुनाव आयोग के आधिकारिक रिकॉर्ड के सामने आने के बाद सभी सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत सामने आया तो फलोदी सट्टा बाजार भी डगमगा गया। फिलहाल सट्टा बाजार के सटोरिये भी पूरी तरह और सटीक दांव खेलने से बच रहे है। कई सूत्र कह रहे है कि इस बार मामला पेचीदा रहेगा।
यह भी पढ़े: अब बंद हो रहा है 'फलोदी सट्टा बाजार'! चौंकाने वाली वजह आई सामने
वसुंधरा-गहलोत कर सकते है खेला
Phalodi Satta Bajar के अंतिम आकलन की माने तो भारतीय जनता पार्टी इस बार सरकार बना रही है। उसे 120 से लेकर 130 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है। वही कांग्रेस 60 से 70 सीटों पर सिमट सकती है। सट्टा बाजार का मानना है कि यदि भाजपा Vasundhara Raje को मुख्यमंत्री नहीं बनाती है तो उसे नुकसान होगा। उम्मीद है कि वसुंधरा अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलकर Ashok Gehlot के साथ मिलकर सरकार चला लें।
डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार की सभी खबरें महज एक अनुमान होती है। सट्टा बाजार में चल रहे रुझानों को देखते हुए और सूत्रों से मिलती जानकारी से हम इन खबरों को सिर्फ अनुमानित सर्वे मानकर प्रकशित करते हैं। हमारा उद्देश्य किसी भी तरह की सट्टेबाजी को बढ़ावा देना नहीं हैं, यह कानूनन अपराध है।