Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है और लोगों का ना दिन में सुकून है और ना ही रात में है। पिछले कई दिनों से लू और आसमान से बरस रही आग ने लोगों की जान लेना शुरू कर दिया है। लेकिन अब प्रदेश वासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की चेतावनी
जयपुर केंद्र के अनुसार 31 मई से जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेजी आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। हीटवेव से राहत मिलने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की 25 सीटों का परिणाम BJP का उड़ा देगा होश, कांग्रेस भी हैरान
तापमान में होगी गिरावट
31 मई से 2 जून के मध्य आंधी बारिश के चलते हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में तापमान 50 डिग्री के पार चला गया है और आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के चलते इसमें गिरावट होगी। तामपान में गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।
ऑरेंज अलर्ट जारी
आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भीषण लू के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लोगों को सावधानी रखने के की सलाह दी गई है। 31 मई से हीटवेव की तीव्रता कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें PM मोदी पर भारी पड़े राहुल गांधी, एक झटके में तोड़ दिया ‘400 पार’ का ड्रीम
अधिकतम तापमान
अजमेर में 44, चूरू 50.5, श्रीगंगानगर 49, माउंट आबू 33, डूंगरपुर 40, भीलवाड़ा 46, अलवर 47, जयपुर 46.5, सीकर 45.4, कोटा 48, बाड़मेर 46, जैसलमेर 48, जोधपुर 43, बीकानेर 48.4, जालौर 43, सिरोही 39, फतेहपुर सीकर 48 पारा दर्ज किया गया.