जयपुर- राजस्थान में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। उत्तरश् भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एक बारस फिर मौसम बदल चुका है। कई शहरों में तेज रफ़्तार के साथ आंधी चली वही कई शहरों में तेज बरसात के साथ मौसम ठंठक लोट आई। तेज आंधी के कारण जगह जगह पेड़ तथा कच्चे मकान धराशाई हो गए। तेज आंधी के बीच जयपुर, चूरू, जोधपुर, अलवर तथा टोंक सहित कई शहरों में जगकर मेघ बरशे। बरसात के साथ ओले भी गिरे। मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को तेज गर्मी से रहात मिली। लोगों को इस तेज गर्मी के मौसम के बीच बरसात ने ठंठ का एहसास करवाया।
मौसम विभाग के अनुसाद आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जोधपुर तथा जैसलमेर से शुरू हुई आंधी बारिश अब पूर्वी राजस्थान तक आ चुकी है। जयपुर सहित अलवर, सीकर, टोंक जिले में जमकर मेघ बरसे, वहीं जगहों पर तेज आंधी का दौर जारी रहा है। ,
जोधपुर में गिरे ओले, जयपुर में दिवार गिरी
जोधपुर में तेज गर्मी के बाद हुई बारीश ने शहर वासियों को थोडी राहत प्रदान करी। गर्मी के कारण बढ़े तापमान की बात की जाए तो पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। तेज गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है। बारिश के साथ ओले भी गिरे तेज बारिश के कारण कई जगह पेड तथा बिजली के पोल भी गिर गए। जयपुर की बात की जाए तो दूदू में तेज हवा के बीच एक दीवार गिर गई। दीवार गिरने के कारण एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गइ। वहीं कई सदस्य घायल हो गए। बारिश के कारण कई जगह पर पेड़ गिरे गए जिसके कारण लम्बा जाम लग गया। मौसम विभाग ने सीकर में 18 मई तक आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। अजमेर में भी धूलभरी आंधी के बाद बरसात हुई वहीं एक मकान पर बिजली भी गिर गई।