जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। मानसून की दस्तक के बाद से ही हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम भी खुशनुमा बना हुआ था। तथा बरसात के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही थी। मौसम में ठंडक होने के कारण लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल रही हैं। प्रदेश के कई जिलों में कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदीयों का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं।
प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा हैं। मौसम की बदलती चाल के कारण प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो चुके हैं। उत्तरी इलाकों में मानसून की चाल धीमी हो चुकी हैं। जिसके कारण बीकानेर, अलवर सहित प्रदेश के कई जिलों में उमस व गर्मी के कारण लोगों के हाल बेहाल हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनू, सीकर, चूरू सहित आस-पास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी। वहीं कुछ जिलों में हल्की व मध्यम बारिश के भी आसार जताये गए हैं। मौसम विभाग ने बांरा, झालावाड़ कोटा, भरतपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, करौली, अलवर, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने 17 जुलाई से मानसून के फिर से एक्टीव होने की चेतावनी भी जारी की हैं।