जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में अलसुबह से काली घटा छाई रही। काली घटा के साथ ही मेघ जमकर बरसे। राजधानी जयपुर सहित तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। जयपुर शहर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए है साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बरसात भी जारी है। मौसम विभाग ने कई जहग येलो अलर्ट भी जारी किया है। अचानक बदले मौसम ने आमजन को गर्मी से निजात मिल गई।
राजस्थान पर मौसम मेहरबान है। नौतपा के बीच रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की जा रही है। मानूसन की तुलना में अब तक एक चौथाई बारिश हो गई है। मई की अगर बात करें तो आठ पश्चिमी विक्षोभ इस माह आए हैं ओर लगातार बरसात हुई है। इसके असर के कारण पूरे महीने में सिर्फ पांच से सात दिन ही गर्मी पड़ी है। मई के आरंभ में 12 मई तक बारिश का दौर बना रहा और यह दौर माह के अंत तक जारी रहा। पश्चिमी विक्षोभ ने जैसेलमेर गड़ीसर तालाब तक को लबालब भर दिया।
राजस्थान में अब तक 100 मिलीमीटर के करीब बारिश हो गई है। इसके कारण आर्द्रता का स्तर बेहतर रहेगा। इसके कारण गर्मी भी नियंत्रण में रहेगी। इस माह भी हीटवेब चलने की संभावना नगण्य है। मौसम विभाग ने जैसी आशंका जताई थी ठीक वैसा ही हो भी रहा है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कई जिलों में जमकर मेघ बरस रहे है। मौसम विभाग ने झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जयपुर और, अजमेर, दौसा, टोंक सहीत कई इलाकों में मध्यम बरसात की चेतावनी जारी की है।